सरकारी विद्यालयों की कृषि योग्य भूमि की डाक 12 अगस्त को

सरकारी विद्यालयों की कृषि योग्य भूमि की डाक 12 अगस्त को

रजौन/बांका: प्रखंड के कई उच्च, मध्य तथा प्राथमिक विद्यालय की कृषि योग्य भूमि की बंदोबस्ती हेतु अंचल प्रशासन ने खुली डाक करने का फैसला लिया है। सरकारी विद्यालयों की कृषि योग्य भूमि की बंदोबस्ती हेतु डाक 2024 से 2027 तक के लिए प्रखंड सभागार परिसर में आगामी 12 अगस्त को बोली लगाई जाएगी। इस सम्बंध में सीओ कुमारी सुषमा ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लहोरिया-गोपालपुर, मध्य विद्यालय असौता, उच्च विद्यालय सिंहनान, उच्च विद्यालय मझगांय डरपा, उच्च विद्यालय धौनी, उच्च विद्यालय अमहारा कोतवाली, प्राथमिक विद्यालय दर्जीकित्ता, मध्य विद्यालय लश्करी, कन्या मध्य विद्यालय महादा, मध्य विद्यालय पुनसिया, उच्च विद्यालय उपरामा, राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी, मध्य व उच्च विद्यालय खैरा तथा मध्य विद्यालय कैथा-भगवानपुर विद्यालयों में कृषि योग्य भूमि की खुली डाक में कोई भी व्यक्ति 10 अगस्त तक अंचल कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकेंगे, जिन व्यक्तियों का आवेदन कार्यालय को प्राप्त होगा, वे 12 अगस्त को आयोजित खुली डाक में भाग ले सकेंगे। डाक वक्ताओं को सुरक्षित जमा राशि का 10 प्रतिशत अग्रिम जमा करना होगा, डाक में सफल व्यक्तियों को 3 वर्ष के लिए सरकारी विद्यालयों की कृषि योग्य भूमि प्रदान की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments