धौनी रेलवे स्टेशन से 30 लीटर देशी महुआ शराब बरामद

धौनी रेलवे स्टेशन से 30 लीटर देशी महुआ शराब बरामद

रजौन/बांका: रजौन थाना पुलिस ने विगत बुधवार 31 जुलाई की देर संध्या करीब 6:45 बजे भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड पर अवस्थित धौनी रेलवे स्टेशन के समीप से लावारिश अवस्था में एक बोरी से एक-एक लीटर वाली प्लास्टिक के बोतल में रखे कुल 30 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया है। इस सम्बंध में रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धौनी रेलवे स्टेशन के बाहर पश्चिम दिशा में अवैध देशी महुआ शराब रखा हुआ है। जिसके बाद इस सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए रजौन थाना से पुलिस अवर निरीक्षक रविकुमार को दलबल के साथ भेजा गया था, जहां देखा गया कि एक सफेद प्लास्टिक के बोरे में कुछ रखा हुआ है, जिसके बाद उसकी तलाशी लेने के क्रम में एक-एक लीटर वाली 30 प्लास्टिक के बोतलों में रखे कुल 30 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया। अवैध रूप से शराब बेचने व भंडारण करने के आरोप में अज्ञात कारोबारी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments