जीविका द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का हुआ आयोजन, 510 युवाओं ने दिया प्रत्यक्ष आवेदन

जीविका द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का हुआ आयोजन, 510 युवाओं ने दिया प्रत्यक्ष आवेदन

रजौन/बांका : जीविका द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को कौशल परख प्रशिक्षण देने एवं नियोजन को लेकर 23 अगस्त दिन शुक्रवार को प्रखंड के राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी परिसर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त अंजनी कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार, राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमार दिनकर, रोजगार प्रबंधक मनोज कुमार निराला, प्रखंड परियोजना प्रबंधक (बीपीएम) मुकेश कुमार एवं रजौन के तीनों संकुल संघ के अध्यक्ष दीदी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं इससे पूर्व मुख्य अतिथियों का स्वागत जीविका दीदियों ने अपने स्वागतगान के साथ किया। इसके उपरांत उप विकास आयुक्त अंजनी कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, विद्यालय प्रधानाध्यापक कुमार, दिनकर, प्रबंधक रोजगार जीविका एवं प्रखंड परियाजना प्रबंधक को पौधा भेंटकर स्वागत किया गया। वहीं इसके बाद अपने स्वागत भाषण के दौरान जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार ने जीविका के कार्यों को बताते हुए रोजगार मेला की विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद रोजगार प्रबंधक मनोज कुमार निराला ने इस रोजगार मेले में आए हुए सभी कंपनियों के बारे में विस्तृत जानकारी अभ्यर्थियों के बीच दी। जीविका के द्वारा रजौन प्रखंड में आयोजित रोजगार मेले में आए मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त अंजनी कुमार के द्वारा रोजगार मेले में जीविका द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए रोजगार सह मार्गदर्शन मेला के आयोजन को क्षेत्र के युवा के किए सुनहरा अवसर बताया। इसके साथ ही उपस्थित अधिकारियों ने जीविका दीदी, कैडर, जीविका कर्मी प्रखंड एवं जिला स्तरीय विषयगत प्रबंधकों के कार्यों को सराहना करते हुए रोजगार संबंधित क्षेत्रों में और भी अवसर निकालने की बात कही। इसके साथ ही दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत अभ्यर्थियों के द्वारा उनके अनुभव को मेले में आए हुए सभी युवा एवं युवतियों के साथ साझा किया गया। इधर जीविका बीपीएम मुकेश कुमार ने बताया कि रोजगार मेले से पूर्व 2 दिन कौशल रथ के माध्यम से विभिन्न पंचायतों, वार्डों तथा सभी स्वयं सहायता समूह के ग्रुपों में प्रचार-प्रसार भी किया गया था। इस रोजगार मेले के दौरान दिनभर झमाझम बारिश होते रहने के बावजूद भी 510 युवाओं ने प्रत्यक्ष आवेदन दिया। इस मेले में करीब 12 कंपनियों ने भाग लिया, जिसमें एसआईएस सिक्योरिटीज, नव भारत फर्टिलाइजर, एलआईसी, क्वेस कॉर्प लिमिटेड, शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी लिमिटेड, यूको आरसेटी, होप केयर सर्विसेज, ई-कॉम एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार, रोजगार प्रबंधक मनोज कुमार निराला, वित्त प्रबंधक नवल कुमार राव, मूल्यांकन एवं अनुश्रवण प्रबंधक अफरीन परवेज, स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधक तपन बॉल, युवा पेशेवर एसडी आनंद हेम्ब्रम, एसजेवाई बीआरपी निशांत कुमार, प्रखंड के क्षेत्रीय समन्वयक लक्ष्मी, लेखापाल त्रिभुवन कुमार, रजौन के सभी सामुदायिक समन्वयक सांता भारती, नंदकिशोर मंडल, मिथुन कुमार, आरती कुमारी, संकुल स्तरीय संघ के कैडर एवं जीविका दीदी आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments