लंबित मानदेय भुगतान को लेकर स्वच्छता कर्मियों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

लंबित मानदेय भुगतान को लेकर स्वच्छता कर्मियों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

रजौन/बांका:प्रखंड के पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत के स्वच्छताकर्मी पिछले कई माह से मानदेय भुगतान से वंचित हैं, इसको लेकर पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत के स्वच्छता कर्मियों ने गुरुवार को बीडीओ अंतिमा कुमारी को अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा है। इस सम्बंध में पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत के स्वच्छता कर्मी सच्चिदानंद रजक, नितेश कुमार, विवेकानंद भारती, गुरुदेव सिंह, जयजय रामदास, कन्हैया हरिजन, राज सिंह, मंटू दास, शीला देवी, कैली देवी, अंजली देवी आदि ने बताया कि वे लोग 1 सितंबर 2023 से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज- टू के तहत पड़घड़ी लकड़ा पंचायत में ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य परियोजना के क्रियान्वयन हेतु नियमित रूप से सभी वार्डों में सूखा हुआ गीला कचरा का संग्रहण व निपटारण का कार्य करते आ रहे हैं, पंचायत स्वच्छता पर्यवेक्षक सहित कुल 27 में से 18 स्वच्छता कर्मियों को अब तक 1500 रुपया प्रति माह के दर से मात्र तीन माह का मानदेय भुगतान किया गया है, जिसमें एक स्वच्छता कर्मी शीला देवी का मानदेय दूसरे जिले के शीला देवी के खाते में चला गया है, जबकि 8 स्वच्छता कर्मियों का पिछले 10 माह से तथा 18 स्वच्छता कर्मियों का 7 माह से मानदेय भुगतान नहीं हुआ है, जिसके कारण वे लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। वहीं स्वच्छता कर्मियों का यह भी कहना है कि अगर उन लोगों को 15 अगस्त 2024 तक लंबित मानदेय का भुगतान नहीं किया गया, तो वे लोग मजबूरन हड़ताल पर चले जाएंगे, जिससे पंचायत में साफ-सफाई व कचरा निपटान का कार्य बाधित हो सकता है। इधर स्वच्छता कर्मियों का लंबित मानदेय भुगतान से सम्बंधित ज्ञापन मिलते ही बीडीओ अंतिमा कुमारी ने आगे की कार्रवाई के लिए सम्बंधित विभाग को निर्देशित कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments