रजौन में श्रीमद्भागवत कथा के मूल पाठ का हो रहा आयोजन

रजौन में श्रीमद्भागवत कथा के मूल पाठ का हो रहा आयोजन

रजौन/बांका: भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित रजौन प्रखंड मुख्यालय के सामने स्थित रजौन किफायतपुर निवासी बासुकीनाथ सिंह के घर पर विगत 9 अगस्त से ही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के श्लोकों पर आधारित मूल पाठ का आयोजन चल रहा है। श्रीमद्भागवत कथा के मूल श्लोक पाठ व भजन-कीर्तन आदि से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया है। इस सम्बंध में आयोजनकर्ता सह यजमान बासुकीनाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 अगस्त से प्रारंभ हुए इस श्रीमद्भागवत का विधिवत समापन 15 अगस्त को होगा। इस श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कथावाचक बालमुकुंद पाठक उर्फ फकीरा बाबा द्वारा श्रीमद्भागवत कथा के 18 हजार श्लोक का मूल पाठ संस्कृत में किया जा रहा है। इसके आचार्य के रूप में बासुकीनाथ सिंह व धर्मपत्नी सारिका सिंह अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। वहीं प्रतिदिन विद्वान पंडित अजीत पांडेय द्वारा श्रद्धा व भक्तिभाव पूर्वक पूजा-अर्चना के उपरांत ही कथा का प्रारंभ होता है। श्रीमद्भागवत कथा के मूल पाठ संपन्न करने के लिए जहां वैदिक व्यास पीठ पर बालमुकुंद पाठक उर्फ फकीरा बाबा विराजमान रहते हैं, वहीं दूसरी ओर माला जाप के लिए पंडित मनोरंजन चौधरी एवं अजीत पांडेय भक्तिभाव पूर्वक लगे हुए हैं। वहीं इस श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण के लिए आसपास के श्रद्धालु भी श्रद्धा व भक्तिभाव पूर्वक आसन जमाकर कथा पान कर रहे हैं। वहीं इसकी सफलता को लेकर आयोजनकर्ता बासुकीनाथ सिंह व उनके सभी परिजन तन-मन से लगे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments