चांदन नदी में चेकडैम के निर्माण या वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर पूर्व विधायक ने जल संसाधन मंत्री से की भेंट

चांदन नदी में चेकडैम के निर्माण या वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर पूर्व विधायक ने जल संसाधन मंत्री से की भेंट

रजौन/बांका: चांदन नदी से लगातार हो रहे बालू उठाव से सिंचाई हेतु निर्मित आउटलेट काफी ऊंची हो गई है, इस स्थिति में चांदन नदी के पूर्वी तटबंध पर निर्मित कुल 27 आउटलेट किसानों के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है। इधर धोरैया विधानसभा के पूर्व विधायक मनीष कुमार ने बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी से भेंटकर चेकडैम अथवा लिफ्ट इरिगेशन या फिर कोई अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। पूर्व विधायक ने अपनी मांगों से सम्बंधित एक मांग पत्र भी जल संसाधन मंत्री को सौंपा है। पूर्व विधायक ने अपने पत्र में कहा है कि आउटलेट ऊंचा हो जाने के कारण सिंहनान, मझगांय-डरपा, संझा-श्यामपुर पंचायत के साथ-साथ हरणा-बुजुर्ग के किसानों का सैंकड़ों एकड़ भूमि सिंचाई के लिए तरस गया है। उन्होंने कहा है कि चांदन नदी से अत्यधिक बालू उठाव होने से अगर नदी गहरी हो गई है और चेकडैम बनाना सम्भव नहीं है तो कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। पूर्व विधायक ने बताया कि जल संसाधन विभाग के मंत्री ने भागलपुर के विभागीय कार्यपालक अभियंता से मौके पर मोबाइल से बात की और यथाशीघ्र जांच कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। वहीं पूर्व विधायक ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में भी कई बार विधानसभा के सत्र में भी इस मुद्दे को लेकर आवाज उठाई थी। इधर रजौन प्रखंड के सिंगरपुर निवासी समाजसेवी मुकेश सिंह उर्फ विनोद सिंह ने पूर्व विधायक की इस प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक मनीष कुमार हमेशा तत्पर रहते हैं और अब जल्द ही लंबे समय से चल रहे किसानों की समस्याओं का समाधान होगा। इससे खासतौर पर रजौन प्रखंड के सिंहनान, मझगांय-डरपा, भवानीपुर-कठौन, संझा-श्यामपुर एवं धायहरना-महगामा पंचायत के लोगों को काफी लाभ पहुंचेगा।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments