सावन के चौथे रविवार को हजारों की संख्या में जलाभिषेक को बाबा धाम रवाना हुए डाकबम कांवरिया

सावन के चौथे रविवार को हजारों की संख्या में जलाभिषेक को बाबा धाम रवाना हुए डाकबम कांवरिया

रजौन/बांका : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के चौथे सोमवारी को लेकर 11 अगस्त दिन रविवार को हजारों की तादाद में डाक बम कांवरियों का जत्था भागलपुर-बासुकीनाथ कांवरिया पथ के रास्ते बाबा धाम रवाना हुए। इस दौरान डाक बम कांवरियों के बोलबम, हर हर महादेव सहित अन्य जयघोषों के साथ-साथ भक्ति गीत भजनों आदि से भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग देर रात्रि तक गुंजायमान होता रहा। बता दें कि सावन माह में भागलपुर के एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट सहित अन्य गंगा घाटों से जल भरकर बाबा बासुकीनाथ धाम, लबोखरनाथ, ज्येष्ठगौरनाथ, धनकुंडनाथ, गोनूधाम सहित अन्य स्थानीय शिवालयों में जलाभिषेक के लिए प्रत्येक रविवार को हजारों की संख्या में डाक बम कांवरिया भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग से पैदल या अपने-अपने सुविधानुसार वाहनों से जाते हैं। वहीं इन डाक बम कांवरियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए स्थानीय समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डाक बमों की हर तरह से निःस्वार्थ भाव से सेवा की गई। डाकबमों व कांवरियों की सेवा के लिए एक ओर जहां रजौन प्रखंड अंतर्गत रैयपुरा केमिकल फैक्ट्री से लेकर पुनसिया बाजार तक जगह-जगह स्थानीय समाज सेवियों द्वारा निःशुल्क सेवा शिविर लगाया गया है, वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन की ओर से रजौन बाजार स्थित न्यू मार्केट के सामने भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर जिला उपनियंत्रण कक्ष के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से रैयपुरा केमिकल फैक्ट्री, रजौन बाजार तथा पुनसिया बाजार में अस्थाई चिकित्सा शिविर बनाए गए हैं, जहां तीन पालियों में चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं चौथे रविवार को रजौन उपनियंत्रण कक्ष में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी अरविंद कुमार, नवगछिया हेडक्वार्टर उप पुलिस अधीक्षक मनोज सुमन, सीओ कुमारी सुषमा, ईओ बौंसी नेहा कुमारी, बीपीआरओ दीपशिखा, सीडीपीओ फिरदौस शेख, महिला पर्यवेक्षिका नविता कुमारी, रजौन पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, जिला उप नियंत्रण कक्ष रजौन के अस्थाई प्रभारी अवर निरीक्षक मनीष कुमार, अवर निरीक्षक गुलशन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रामजी प्रसाद, सीएचओ दीवानी भारती, चिकित्सा प्रभारी डॉ. गुलाम मुस्तफा, एएनएम प्रभा कुमारी सहित काफी संख्या में पुरुष व महिला सशस्त्र बल आदि सेवा भाव से कैंप कर रहे थे। वहीं डाक बमों को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो इसके लिए सीओ कुमारी सुषमा, रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार सहित अन्य पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारी आदि लगातार अपने-अपने सरकारी वाहन से देर रात तक सड़क मार्गों पर गश्त लगाते हुए देखे जा रहे थे।
रिपोर्ट: केआर राव

Post a Comment

0 Comments