स्मार्ट विलेज के विद्यालय भवन निर्माण में अनियमितता पर भड़के ग्रामीण, शिकायत के बाद भी विभाग मौन

स्मार्ट विलेज के विद्यालय भवन निर्माण में अनियमितता पर भड़के ग्रामीण, शिकायत के बाद भी विभाग मौन

रजौन, बांका ::-प्रखंड के नवादा बाजार सहायक थाना क्षेत्र के बाबरचक गांव में बनने जा रहे बिहार के पहले स्मार्ट विलेज में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय परिसर के विद्यालय भवन निर्माण में संवेदक द्वारा भारी अनियमितता बरतने का मामला प्रकाश में आया है। लाखों रुपए की लागत से स्मार्ट विलेज के इस विद्यालय भवन के निर्माण में बरती जा रही अनियमितता को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। विद्यालय भवन के निर्माण में संवेदक द्वारा बरती जा रही अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने विभाग से भी की है, लेकिन विभाग मौन धारण किए हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय भवन निर्माण में स्थानीय घटिया ईंटों का प्रयोग हो रहा है, इसके साथ ही कार्यस्थल पर योजना से संबंधित कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया है, जबकि नियमानुसार कार्यस्थल पर बोर्ड लगा होना अनिवार्य है। ग्रामीणों का कहना है कि जब सरकार राशि खर्च कर रही है तो इसमें अनियमितता बरतने का अधिकार किसी को नहीं है, ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इस विद्यालय भवन से स्मार्ट विलेज के लाभुक तथा बाबरचक निवासियों के बच्चों का भविष्य जुड़ा हुआ है। भवन निर्माण का समय-समय पर विभाग द्वारा निरीक्षण नहीं होने से संवेदक द्वारा मनमानी बरती जा रही है। इस संबंध में रजौन बीडीओ अंतिमा कुमारी ने बताया कि विद्यालय भवन निर्माण में अनियमितता का जांच किया जाएगा, आरोप सही पाए जाने पर संवेदक पर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments