डिलीवरी बॉय से लूट मामले के तीसरे आरोपी को भी नवादा बाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिलीवरी बॉय से लूट मामले के तीसरे आरोपी को भी नवादा बाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार

रजौन/बांका:,प्रखंड के नवादा बाजार सहायक थाना की पुलिस ने मिशो कंपनी के डिलीवरी बॉय सह नवादा बाजार सहायक थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी इंद्रदेव कुमार के पुत्र मिथिलेश कुमार से किए गए लूट मामले के तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया है। गिरफ्तार तीसरे आरोपी की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के अजीत नगर निवासी पवन यादव के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है। इस सम्बंध में नवादा बाजार सहायक थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने बताया कि विगत 27 दिसंबर को मिशो कंपनी के डिलीवरी बॉय से तीन अज्ञात अपराधियों ने उसकी बाइक सहित डिलिवरी का सामान छीन लिया था, हालांकि पुलिस ने घटना के महज 1 घंटे के अंदर लूटी हुई बाइक के साथ दिलखुश कुमार नामक एक लुटेरा को गिरफ्तार कर लिया था। इसके कुछ दिनों के बाद ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। वहीं अब तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, जिसको लेकर नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments