सवर्ण समाज के कल्याणार्थ सवर्ण कल्याण मोर्चा ने खोला मोर्चा, पश्चिम चंपारण समाहरणालय परिसर में रखा एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन

सवर्ण समाज के कल्याणार्थ सवर्ण कल्याण मोर्चा ने खोला मोर्चा, पश्चिम चंपारण समाहरणालय परिसर में रखा एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन

पश्चिम चंपारण समाहरणालय परिसर में बुधवार की सुबह 9 से  3:30 बजे शाम तक लोकतांत्रिक जन स्वराज पार्टी के तत्वावधान में सवर्ण समाज के कल्याणार्थ सवर्ण कल्याण मोर्चा द्वारा पांच सूत्री मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण तरीके से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पूर्व घोषित धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विपिन तिवारी ने किया, जबकि संचालन प्रो. बीएन द्विवेदी कर रहे थे। इस धरना-प्रदर्शन के बाद पांच सदस्यीय शिष्ट मंडल के सदस्यों ने अपने पाँच सूत्री मांगों से सम्बंधित मांग पत्र को समाहर्ता को सौंपा। बता दें कि सवर्ण कल्याण मोर्चा की निम्नलिखित पांच सूत्री मांगे हैं :-

1. गरीब सवर्ण समाज (General Category) को मिल रहे आरक्षण EWS कोटे को 15% (पन्द्रह प्रतिशत) किया जाए। इसके साथ ही EWS कोटे से फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों से न्यूनतम राशि ली जाए तथा EWS कोटे में आरक्षित वर्गो को अन्य आरक्षित वर्गो के समतुल्य छात्रवृति छात्रावास, उम्र सीमा आदि समस्त सुविधाएं दी जाएं।

2. गैर मजरूआ जमीन पर सवर्ण समाज (General Category) का भी अधिकार हो।

3. सवर्ण (General Category) तथा ओबीसी समाज पर हरिजन अत्याचार कानुन (एससी एसटी एट्रोसिटि एक्ट) का दुरूपयोग होने पर केशकर्ता के विरूद्ध अपराधिक तथा सिविल मानहानि का मुकद‌मा चलाया जाए।

4. आचार्य और फाजील की डीग्री को ट्रेंड की मान्यता दी जाए।

5. कबीर अत्योष्टि योजना की राशि 10,000 रुपया (दस हजार) की जाए तथा राशि ससमय दी जाए ताकि पार्थिव शरीर के काम आवें।
वहीं इस एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन के अवसर पर सवर्ण कल्याण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विपिन तिवारी के अलावे जिलाध्यक्ष शंभू नाथ पांडे, शिक्षाविद प्रोफेसर बीएन द्विवेदी, उमेश शुक्ला, मोहम्मद शाहनवाज, विनोद शाही, नसीम आलम सहित अन्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट : केआर राव 

Post a Comment

0 Comments