चम्पारण नीति/बेतिया/पश्चिमी चम्पारण :- आज जिलाधिकारी, पश्चिमी चम्पारण ने मैनाटांड़ के पंचायत सरकार भवन स्थित " पुस्तकालय " का किया उद्घाटन।
पुस्तकालय का उद्घाटन करते:जिलाधिकारी
जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने मैनाटांड प्रखंड परिसर में मनरेगा के सहयोग से निर्मित जीविका भवन को ग्राम संगठन की दीदियों को डमी चाबी देकर सुपुर्द किया।
जीविका दीदीयो के लिऐ भवन: मैनाटाँडइस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका दीदियों को अब अपना भवन मिल गया है। दीदियों को अपने ग्राम संगठन की बैठक और अन्य आयोजन करने में काफ़ी सहूलियत होगी।
जीविका दीदीयों से बात करते:जिलाधिकारी
उन्होंने जीविका दीदियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जीविका दीदियाँ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने अपनी अहम भूमिका निभा रहीं है और दूसरी तरफ़ सरकार की विभिन्न योजनाओं के सहयोग से स्वावलंबी भी बन रही है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति, बाल विवाह जैसे मुद्दे पर दीदियों द्वारा जन जागरूकता अभियान का परिणाम धरातल पर दिख रहा हैं।
जिला परियोजना प्रबन्धक ने बताया की यह भवन दीपक जीविका महिला संकुल संघ के माध्यम से संचालित होगा और आस पास के सभी ग्राम संगठिनों की बैठक इसी भवन में होगी। साथ ही साथ जीविका दीदियों द्वारा संधारित बुक्स ऑफ़ रिकॉर्ड भी सुरक्षित रहेंगे। दीदियों को भवन मिलने से आसानी से पंचायत स्तरीय मीटिंग, दीदियों के लिए विषयगत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने में भी सहयोग मिलेगा।
वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी ने पंचायत सरकार भवन मैनाटांड़ में अवस्थित पुस्तकालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुस्तकालय फंक्शनल हो जाने से इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई-लिखाई करने में काफी सहूलियत होगी। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों एवं माननीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से कहा कि पुस्तकालय का प्रचार-प्रसार करायें ताकि इसका लाभ लेकर आसपास के छात्र-छात्राएं अपना कैरियर एवं भविष्य उज्जवल बना सकें।
पंचायत सरकार भवन स्थित: पुस्तकालयइस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, सूर्य प्रकाश गुप्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, बेबी कुमारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मैनाटांड़, नगमा तबस्सुम, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक आर. के. निखिल सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय माननीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...