सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत, तीन जख्मी

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत, तीन जख्मी

रजौन/बांका:भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित रजौन थाना क्षेत्र के डीएन सिंह महाविद्यालय के सामने शुक्रवार की देर संध्या करीब 8 बजे सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग जख्मी हो गए हैं। मृतक की पहचान प्रखंड के नवादा बाजार निवासी तेतर मेहतर के पुत्र रामु  मेहतर (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि जख्मी की पहचान मृतक के भाई लक्ष्मण मेहतर के अलावे एक अन्य बाइक पर सवार दिनकर कुमार एवं आशा कार्यकर्ता हेमलता कुमारी के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवादा बाजार निवासी रामु मेहतर अपने भाई लक्ष्मण मेहतर के साथ बाइक पर सवार होकर भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग होकर बांका जा रहे थे, इसी क्रम में स्थानीय डीएन सिंह महाविद्यालय के समीप उनके बाइक में पीछे से एक अनियंत्रित तेजरफ्तार अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक पर सवार दोनों युवक अनियंत्रित होकर गिर पड़े, सड़क पर गिरते ही रामु मेहतर को उक्त अज्ञात ट्रक ने कुचलते हुए भागते बना, इसी दौरान पीछे से आ रही एक बाइक भी इस सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए, बताया जा रहा है कि पीछे से आ रही बाइक ने आगे-आगे चल रही दुर्घटनाग्रस्त बाइक को पीछे से टक्कर मारते हुए वह भी दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिसपर सवार दिनकर कुमार एवं आशा कार्यकर्ता हेमलता कुमारी भी जख्मी हो गए। इधर सड़क दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर रजौन थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव एवं दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लेते हुए तीनों जख्मी को रजौन सीएचसी पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज रजौन अस्पताल में चल रहा है । शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दी गई है।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments