संत शिरोमणि गुरु रविदास की 648वीं जयंती पर रजौन में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

संत शिरोमणि गुरु रविदास की 648वीं जयंती पर रजौन में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

रजौन,बांका: संत शिरोमणि गुरु रविदास की 648वीं जयंती के शुभ अवसर पर बुधवार को प्रखंड के कठचातर गांव स्थित रविदास टोले से उनके अनुयायियों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा कठचातर गांव के रविदास टोले से आकर्षक रथ पर झांकियों व गाजे-बाजे आदि के साथ निकलकर सलखुचक, भूसिया गांव होते हुए मुख्य सड़क मार्ग के रास्ते रजौन मोदी हाट तक पहुंची, इसके बाद रजौन प्रखंड मुख्यालय के पुराने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निकट अवस्थित भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद यह शोभायात्रा वापस कठचातर गांव पहुंचकर समाप्त हुई। इस शोभायात्रा के दौरान मुख्य रूप से आकर्षक रथ पर अंबिका दास, अनारसी दास, सुरेश दास, गणेश दास, आनंदी दास जहां सवार थे, वहीं रथ व शोभायात्रा के साथ कठचातर रविदास टोला निवासी सह उप सरपंच अनिल दास, भिखारी दास, जयप्रकाश दास, सीताराम दास, अंबिका दास, गणेश दास, सुबालक दास, गौरी शंकर दास, डब्लू दास के साथ-साथ समाजवादी नेता विष्णु देव ठाकुर, दिवाकर प्रसाद यादव, प्रमोद कुमार सुमन, रामविलास पासवान, अंबिका सिंह चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे-बच्चियों व बड़े-बुजुर्ग आदि ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उप सरपंच अनिल दास ने जानकारी देते हुए बताया कि शोभायात्रा गांव पहुंचने के बाद संध्या से लेकर गुरुवार 13 फरवरी  तक संत रविदास की जीवनी पर आधारित सत्संग, भजन-कीर्तन, भंडारा आदि का आयोजन किया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर समस्तीपुर एवं खगड़िया के विद्वान संत व अनुयायी आदि पधार रहे हैं।

रिपोर्ट:के आर राव

Post a Comment

0 Comments