8 सूत्री मांगों को लेकर जारी हड़ताल के बीच डीलर संघ ने की बैठक

8 सूत्री मांगों को लेकर जारी हड़ताल के बीच डीलर संघ ने की बैठक

रजौन/बांका :फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन बिहार के आह्वान पर अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर डीलर संघ का हड़ताल जारी है। इसकी सफलता को लेकर डीलर संघ की एक आवश्यक बैठक बुधवार को रजौन बाजार स्थित डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष देवनंदन प्रसाद श्रीवास्तव के आवास पर डीलर संघ के पूर्व अध्यक्ष रामविलास यादव की अध्यक्षता में आहूत हुई। आयोजित बैठक में विगत एक फरवरी से जारी राज्यव्यापी हड़ताल को जारी रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि संघ के प्रदेश महामंत्री बरुण कुमार सिंह एवं जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह के आह्वान पर जारी हड़ताल को तेज करने के लिए आवश्यक बैठक आहूत हुई, जिसमें जनवितरण प्रणाली के विक्रेता को 30 हजार प्रतिमाह मानदेय देने व 300 रुपए प्रति क्विंटल कमिशन देने एवं अतिरिक्त 21 रुपए प्रति क्विंटल डीलर मार्जीन मनी देने, जनवितरण प्रणाली के विक्रेता की किसी भी उम्र में मौत के बाद भी अनुकंपा का लाभ देने, साप्ताहिक छुट्टी निलंबन आदेश लागू करने, विक्रेता को 90 रुपए प्रति क्विंटल कनिशन के अलावे अतिरिक्त डीलर मार्जिन मनी 21 रुपए देने एवं आवंटन में हुई विसंगतियों को सुधार कर एक समान समानुपातिक आवंटन करने मैन्युअल पर स्टॉक वितरण पंजी रखने का आदेश को मुक्त करने सहित अन्य मांगों को पूरा करने के लिए ये हड़ताल किया गया है, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती है तब तक वे लोग हड़ताल जारी रखेंगे। इस मौके पर अशोक राम, रामविलास दास, राजेंद्र दास, उपेंद्र रजक, बसंत लाल रजक, प्रमिला देवी, रंजना देवी, सुशीला रानी, भरत कापरी, संजीव कुमार सिंह, सच्चिदानंद सिंह, आशीष गुप्ता, छतीस यादव, बालमुकुंद यादव, रघुनंदन सिंह, रौशन कुमार रजक सहित काफी संख्या में जनवितरण प्रणाली के विक्रेता आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments