डॉ. रानी बेगम बनाई गई राजकीय पॉलिटेक्निक बांका की प्रभारी प्राचार्य

डॉ. रानी बेगम बनाई गई राजकीय पॉलिटेक्निक बांका की प्रभारी प्राचार्य

रजौन,बांका :जगदीशपुर-सन्हौला सड़क मार्ग पर अवस्थित रजौन प्रखंड के नवादा बाजार सहायक थाना अंतर्गत कोतवाली स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बांका के प्राचार्य राजेश कुमार को अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं मादक पेय पदार्थ आदि का उपयोग करने के साथ-साथ बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली 1976 की कंडिका- 3 एवं 4 में निहित प्रावधानों का उल्लंघन करने के कारण बिहार सरकारी सेवक नियमावली- 2005 के नियम 9 (1) (क) के आलोक में निलंबित करते हुए निलंबन अवधि तक उनका मुख्यालय मोतिहारी कर दिया गया है, जबकि उनके स्थान पर राजकीय पॉलिटेक्निक बांका के अनुभवी व्याख्याताओं में से एक गणित विषय की व्याख्याता डॉ. रानी बेगम को उनके कार्यों के अतिरिक्त कार्यकारी व्यवस्था के तहत अगले आदेश तक के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक बांका के प्राचार्य का दायित्व सौंपा गया है। इधर डॉ. रानी बेगम को प्रभारी प्राचार्य बनाए जाने की सूचना के बाद राजकीय पॉलिटेक्निक बांका के सभी व्याख्याताओं एवं कॉलेज कर्मियों के अलावे छात्र-छात्राओं ने बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments