बेलहरनी नदी में बना पुल हो चुका है जर्जर ,‌ हो सकती है कभी भी दुघर्टना

बेलहरनी नदी में बना पुल हो चुका है जर्जर ,‌ हो सकती है कभी भी दुघर्टना


तारापुर / मुंगेर /अनुमंडल क्षेत्र के संग्रामपुर प्रखंड अंतर्गत संग्रामपुर जमुई मुख्य मार्ग पर बेलहरनी नदी पर बने पुल को स्थिति नाजुक है । भारी वाहनों के गुजरने से कभी भी अनहोनी होने की संभावना बनी हुई है । यह पुल अंग्रेजों के जमाने में बना था । जो अब पूरी तरह जर्जर हो चुका है । अब यह नाजुक स्थिति से गुजर रहा है । पुल की रेलिंग क‌ई सालों से टुट-टुट कर समाप्त हो चुका है । 
     खड़कपुर - तारापुर मार्ग में सड़क चौड़ीकरण का कार्य चलरहा है ,‌ जिसके कारण‌ जमुई एवं मुंगेर जाने वाले सभी भारी वाहनों का परिचालक संग्रामपुर -गंगटा मुख मार्ग से हो रहा है । जिससे पिलरों में दरारें आ

चुका है एवं पुल के किनारे छड़ बाहर निकल चुका है । इसके बावजूद प्रशासनिक स्तर पर कोई कदम नहीं उठाया गया है । कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं ।

Post a Comment

0 Comments