रजौन/बांका :साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के राजस्व महाप्रबंधक अरविंद कुमार के निर्देश पर रजौन विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल अंतर्गत विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रजौन एवं सकहारा के विभिन्न चिन्हित पंचायतों में विद्युत विपत्र में सुधार एवं राजस्व वसूली के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस सम्बंध में रजौन विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना के महाप्रबंधक द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 10 फरवरी से 30 मार्च तक अमरपुर प्रमंडल के रजौन एवं सकहारा समेत सभी प्रशाखा के चिन्हित पंचायतों के गांवों में शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में आने वाले उपभोक्ताओं की शिकायत को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि इस शिविर में बिजली विपत्र में सुधार, स्मार्ट मीटर एवं प्रीपेड मीटर से संबंधित शिकायत सहित अन्य शिकायतों का भी निपटारा किया जाएगा तथा इसके साथ ही इस शिविर के दौरान राजस्व की वसूली भी की जाएगी। इसके अलावे नए विद्युत कनेक्शन में हो रही देरी की भी शिकायतों का निपटारा किया जाएगा। यह शिविर लगातार 30 मार्च तक अलग-अलग पंचायतों के गांवों में लगाया जाएगा। इधर रजौन विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता राजेश रविदास ने जानकारी देते हुए बताया कि रजौन प्रशाखा अंतर्गत रजौन में 15 और 17 फरवरी, पड़घड़ी-लकड़ा में 20 और 21, पैर में 22 एवं 24, ओड़हारा में 25 और 27, मोरामा-बनगांव में 3 और 4 मार्च, मझगांय-डरपा में 5 और 6, खैरा में 10 और 11 मार्च, कठचातर-लीलातरी में 12 और 13 मार्च, धौनी-बामदेव में 21 और 22 मार्च, धायहरना-महगामा में 24 और 25 मार्च, चिलकावर-असौता में 26 और 27 मार्च तथा भवानीपुर-कठौन में 28 और 29 मार्च को शिविर आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 10 फरवरी को सिंहनान तथा 11 एवं 12 फरवरी को संझा-श्यामपुर में शिविर का आयोजन किया गया है। वहीं सकहारा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता राजाराम प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके प्रशाखा अंतर्गत सिझत-बलियास में 13 एवं 14 फरवरी, सकहारा में 15 एवं 17 फरवरी, सैनचक में 18 और 19 फरवरी, रनगांव में 20 और 21 फरवरी, रजौन में 22 और 24 फरवरी, राजावर में 25 और 27, नवादा-खरौनी में 28 फरवरी और 1 मार्च, मकैता-बाबुरा में 5 और 6, काठबनगांव-बीरबलपुर में 12 एवं 13 मार्च, करहरिया में 17 और 18 मार्च, हरचंडी-अमहारा में 19 और 20 मार्च एवं धायहरना-महगामा में 24 और 25 मार्च को शिविर आयोजित की जाएगी।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...