प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अंतिम दिन एनडीए ने झोंकी ताकत,पूर्व विधायक मनीष कुमार के नेतृत्व में जुलूस निकालकर लोगों को किया गया आमंत्रित

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अंतिम दिन एनडीए ने झोंकी ताकत,पूर्व विधायक मनीष कुमार के नेतृत्व में जुलूस निकालकर लोगों को किया गया आमंत्रित

रजौन/बांका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन को लेकर कृषि विभाग सहित एनडीए के कार्यकर्ताओं ने अंतिम दिन रविवार को पूरी ताकत झोंक दी। रविवार की शाम भाजपा, जदयू व लोजपा के कार्यकर्ताओं ने बैनर व झंडे के साथ पूरे रजौन बाजार सहित विभिन्न इलाकों में जुलूस निकालकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। इस दौरान जदयू के पूर्व विधायक मनीष कुमार भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 फरवरी दिन सोमवार को भागलपुर आ रहे हैं, इस दौरान वे भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में किसान सम्मान निधि के 19 वीं किस्त का वितरण करने के साथ-साथ विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इधर रविवार को जुलूस निकालकर एनडीए के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया। इस रैली में रजौन प्रखंड से हजारों की संख्या में किसानों के अलावे हजारों कार्यकर्ताओं के शामिल होने का अनुमान है। इस दौरान पूर्व विधायक मनीष कुमार के साथ भाजपा के रजौन दक्षिणी मंडल अध्यक्ष नितेश कुमार उर्फ बंटी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, भाजपा नेता श्रीकांत रजक, निरंजन चौधरी, प्रदीप चौधरी, बासुकीनाथ सिंह, लोजपा नेता साजन कुमार, जदयू मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार चौधरी, मुखिया प्रवीण कुमार सिंह, कौशल किशोर, मोहम्मद मुजफ्फर, अशोक यादव, राधे साह, राधे हरिजन, सिट्टू सिंह राज बब्बर, जय किशोर कुणाल, नागेश्वर सिंह चंद्रवंशी, रवि रंजन, राजेश्वर सिंह, पूर्व सरपंच प्रदीप सिंह, नरेश मंडल, सुजीत सिंह, रजौन दक्षिणी जिला परिषद सदस्य मुकेश कुमार सिंह, सच्चिदानंद यादव, अशोक यादव, बबलू सिंह चंद्रवंशी, अशोक रजक, दिलीप कुमार, गौतम विश्वकर्मा, प्रकाश कुमार पंकज, स्कंद कुमार, सचिन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments