आंगनबाड़ी सेविकाओं का नवचेतना एवं आधारशिला पाठ्यक्रम विषय पर तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण संपन्न

आंगनबाड़ी सेविकाओं का नवचेतना एवं आधारशिला पाठ्यक्रम विषय पर तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण संपन्न

रजौन,बांका: आंगनबाड़ी केंद्र को उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे के साथ-साथ 3 से 6 साल के बच्चों के पूर्व प्राथमिक शिक्षा को मजबूत करने हेतु सेविकाओं का क्षमतावर्धन कर आंगनबाड़ी केंद्र को शिक्षण केंद्र के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से रजौन प्रखंड के 236 आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं का नवचेतना एवं आधारशिला पाठ्यक्रम विषय पर आधारित तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया। बता दें कि रजौन के सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को तीन अलग-अलग बैच के तहत विगत 13 फरवरी से प्रखंड मुख्यालय अवस्थित विवाह भवन परिसर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा था, जिसमें प्रथम बैच के प्रशिक्षण का शुभारंभ 13 फरवरी को सीडीपीओ फिरदौस शेख ने किया था। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में महिला पर्यवेक्षिका मंजू मंडल, नबिता, नेहा, सावित्री, नंदिनी, शुभांगी, प्रखंड बाल विकास समन्वयक अनंत कुमार मंडल शामिल थे। तीनों बैच के प्रशिक्षण के क्रम में प्रखंड के 236 आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को पोषण के साथ-साथ पढ़ाई व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने से संबंधित जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के क्रम में पोषण के साथ-साथ पढ़ाई के अलावे आंगनबाड़ी सेविकाओं के नवचेतना एवं आधारशिला पाठ्यक्रम विषय पर क्रियान्वयन से संबंधित प्रशिक्षण देने के साथ-साथ सभी प्रतिभागी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं के बीच प्रशिक्षण सामग्री के तहत बैग, फोल्डर, स्टेशनरी, पेन राइटिंग पैड सहित अन्य सामग्री भी उपलब्ध कराई गई थी। वहीं तीनों बैच के प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महिला बाल विकास परियोजना डाटा एंट्री ऑपरेटर राजेश कुमार, प्रखंड समन्वयक अनंत कुमार मंडल सहित सभी महिला पर्यवेक्षिका का काफी सराहनीय एवं प्रशंसनीय योगदान रहा।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments