डीएम ने उत्कृष्ट कार्य के लिए पदाधिकारियों को किया सम्मानित

डीएम ने उत्कृष्ट कार्य के लिए पदाधिकारियों को किया सम्मानित

रजौन,बांका: डीएम अंशुल कुमार ने बांका जिले के 35वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर शुक्रवार को चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट योगदान देने वाले कई अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। इसी कड़ी में डीएम ने रजौन की बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ, सीडीपीओ एवं मनरेगा पीओ को भी सम्मानित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के अवसर पर उन्नति ग्राम बाबरचक के उद्घाटन समारोह को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सराहनीय योगदान देने के लिए बांका डीएम अंशुल कुमार ने रजौन की बीडीओ अंतिमा कुमारी, सीओ कुमारी सुषमा, बीपीआरओ दीपशिखा, सीडीपीओ फिरदौस शेख के अलावे मनरेगा पीओ अमित कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। मालूम हो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत विगत 2 फरवरी दिन रविवार को बांका आए थे। इस प्रगति यात्रा के क्रम में उन्होंने रजौन प्रखंड अंतर्गत उन्नति ग्राम बाबरचक का उद्घाटन किया था। इस उद्घाटन कार्यक्रम को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सराहनीय योगदान देने के अलावे प्रशंसनीय कार्यकुशलता व कार्य निपुणता को ध्यान में रखते हुए डीएम अंशुल कुमार ने इससे पूर्व विगत 6 फरवरी को उन्नति ग्राम पहुंचकर प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के अधिकारियों सहित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था। वहीं एक बार फिर से बांका जिले के 35वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर शुक्रवार को डीएम अंशुल कुमार ने बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ, सीडीपीओ एवं मनरेगा पीओ को प्रशस्ति पत्र देने के साथ-साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में भी इसी लगन और निष्ठा के साथ कार्य करने की अपील की है।
रिपोर्ट :केआर राय 

Post a Comment

0 Comments