सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत गडुआ जंगल के पास पुलिस वाहन 112 बोलेरो के ठोकर से सुईया बाजार निवासी मोहम्मद दिलमोहम्मद अंसारी का 23 वर्षीय पुत्र फैजल अंसारी, करमुल अंसारी का 16 वर्षीय पुत्र वसीम अंसारी की मौत हो गई। फैजल अपने घर का एकलौता पुत्र था। घटना के बाद परिजनों में शोक व्याप्त है। बताया कि रविवार को चचेरे भाई के साथ अपनी बाइक से जेरुआ गांव अपने मामा घर जा रहा था। घटना के बाद दोनों छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। जहाँ चिकित्सक ने किया मृत घोषित कर दिया।मृतक वसीम की मां अपरोजा खातून बार-बार अचेत हो जा रही थी। मृतक फैजल इंटर का छात्र एवं वसीम नवम वर्ग के छात्र था। दोनों मृतक को सुइया थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया था। बाद में दोनों मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा गया। जहां से लाश आने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया। जिससे समाचार लिखे जाने तक सड़क पर सैकड़ो गाड़िया जाम में फंस हुआ है।
सड़क जाम के कारण दोनों और वाहनों की कतारे लग गई। घटना के बाद लोगों में पुलिस के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है। मौके पर बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, कटोरिया इंस्पेक्टर बबलू कुमार, बेलहर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राज कुमार, अरविन्द कुमार राय, आनंदपुर थानाध्यक्ष बिपिन कुमार, चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार सहित अन्य पुलिस बल मुस्तेद थे।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...