12वीं की परीक्षा में पान व्यवसायी के पुत्र ने मारी बाजी, 460 अंक लाकर बने जिला टॉपर

12वीं की परीक्षा में पान व्यवसायी के पुत्र ने मारी बाजी, 460 अंक लाकर बने जिला टॉपर

रजौन/बांका: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के तीनों संकाय कला, वाणिज्य एवं विज्ञान का परिणाम मंगलवार को एक साथ जारी कर दिया गया है। बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा विगत 1 से 15 फरवरी तक बिहार के 38 जिलों में 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र शामिल हुए थे। इसमें से कुल 86.5 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। कला संकाय में 82.75 फीसदी, वाणिज्य में 94.77 और विज्ञान में 89.59 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इसी कड़ी में बांका जिले से जिला टॉपर के रूप में राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी के विज्ञान संकाय के छात्र रोहन कुमार ने 460 अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता एवं विद्यालय सहित पूरे प्रखंड व जिले का नाम रौशन किया है। जिला टॉपर रोहन कुमार मूलतः भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर के रहने वाले हैं, उनके पिता राकेश रंजन चौरसिया पान व्यवसायी हैं तथा माता बिंदु देवी कुशल गृहणी हैं। इन्होंने रजौन में ही रहकर राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी के साथ-साथ किसी प्राइवेट कोचिंग से पढ़ाई पूरी की है। रोहन ने बताया कि वे आगे इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहते हैं। इधर इनकी सफलता के बाद इनके माता-पिता समेत सभी गुरुजनों के अलावे समस्त परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं दुसरी ओर प्रखंड के पिपराडीह निवासी शिक्षक श्रवण कुमार चौधरी एवं पूनम देवी की पुत्री सह राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी की विज्ञान संकाय की छात्रा स्नेहा कुमारी ने 444 अंक, राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी के विज्ञान संकाय के छात्र सह सोहानी निवासी बिनोद कुमार भारती के पुत्र अंकित कुमार ने 434 अंक, धोरैया प्रखंड के चांदपुर निवासी भूपेंद्र साह की पुत्री सह राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी की विज्ञान संकाय की छात्रा मनीषा कुमारी ने 409 अंक, महादा निवासी प्रियरंजन कुमार की पुत्री सह राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी की विज्ञान संकाय की छात्रा प्रतिभा कुमारी ने 398 अंक, पिपराडीह निवासी पवन मंडल की पुत्री सह राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी की विज्ञान संकाय की छात्रा अंजली कुमारी ने 383 अंक, पड़घड़ी ग्राम निवासी राम किशोर कुमार व काजल भारती के पुत्र सह टीएनबी कॉलेज भागलपुर के विज्ञान संकाय के छात्र राजा कुमार ने 414 अंक, सकहारा पंचायत के खजूरकोरामा ग्राम निवासी प्रीतम कुमार सिंह व रीना देवी की पुत्री सह भागलपुर जिले के एमएलजे कॉलेज चंपानगर की कला संकाय की छात्रा दिव्य ज्योति ने 416 अंक तथा प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी की विज्ञान संकाय की छात्रा सह कवि एवं साहित्यकार संदीप कपूर वक्तनाम की पुत्री ब्राह्मी कपूर ने 410 अंक प्राप्त किया है। इधर अपने नौनिहालों की सफलता के बाद सभी छात्र-छात्राओं के माता-पिता समेत उनके समस्त परिजनों के अलावे उनके गुरुजनों एवं गांव-समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। सभी को बधाई मिलने का सिलसिला लगातार जारी है।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments