राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी में आयोजित गुरु गोष्ठी में 18 बिंदुओं पर हुई चर्चा

राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी में आयोजित गुरु गोष्ठी में 18 बिंदुओं पर हुई चर्चा

रजौन, बांका :-राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी परिसर में गुरुवार को प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी स्वयं चक्रपाणि कनिष्क की अध्यक्षता में दो पालियों में गुरु गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस गुरु गोष्ठी के क्रम में मुख्य रूप से 18 बिंदुओं पर चर्चा हुई। मालूम हो हाल ही में रजौन बीईओ का अतिरिक्त प्रभार डीएम अंशुल कुमार के आदेश पर रजौन प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी स्वयं चक्रपाणि कनिष्क को मिला है। बीईओ के रूप में अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करने के बाद आयोजित पहली गुरु गोष्ठी में उनके आगमन पर बीआरसी परिवार एवं उपस्थित वरीय शिक्षकों द्वारा बुके एवं अंग वस्त्र आदि प्रदान कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकुमार राजू द्वारा प्रतिनियुक्त किए गए एएमटी दीपक कुमार को भी बुके एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके बाद दो पालियों में गुरु गोष्ठी का आयोजन हुआ, जहां विद्यालय प्रधानों को विद्यालय के छात्र-छात्राओं का अपार आईडी एवं आधार कार्ड निर्माण का कार्य समय पर पूर्ण करने, यू-डायस में कक्षा 1 से 11 के डाटा को इम्पोर्ट करने, विद्यालय के छात्र-छात्राओं को नियमित होमवर्क देने एवं उसकी जांच करने, विद्यालय में चेतना सत्र का समुचित आयोजन, विद्यालय के शौचालय का नियमित साफ-सफाई, सुरक्षित शनिवार, पाठ्य-पुस्तक वितरण एवं उसके कक्षा में समुचित उपयोग, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन पर चर्चा, सभी विद्यालयों में ब्लैक बोर्ड का कालीकरण एवं कार्यरत शिक्षकों का नाम फ्लैक्स में प्रदर्शित करने, असैनिक संभाग अंतर्गत आवंटित निर्माण कार्य को ससमय पूर्ण करने एवं निर्गत राशि का व्यय सुनिश्चित करने, समग्र अनुदान की राशि से क्रय की गई सामग्रियों का विद्यालय में भंडारण एवं भंडार पंजी का संधारण करने, सभी बच्चे पोशाक में ससमय विद्यालय आए यह सुनिश्चित करने, मध्याह्न भोजन योजना के समुचित क्रियान्वयन पर चर्चा के अलावे वार्षिक मूल्यांकन का रिपोर्ट कार्ड 29 मार्च तक अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी के तहत सभी छात्रों एवं अभिभावकों के बीच शेयर करने, जिन विद्यालय में पानी की समस्या है, वैसे विद्यालय प्रधानों को बीआरसी को लिखित आवेदन देने तथा सभी विद्यालय प्रधानाध्यापकों को वित्तीय वर्ष 2024-25 का वित्तीय अभिलेख अद्यतन रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं इस दौरान कई विद्यालय प्रधानों ने एमडीएम वेंडरों की शिकायत की है। दरअसल, रजौन प्रखंड में इन दिनों एमडीएम वेंडरों की शिकायत काफी चरम पर है। बताया जा रहा है कि प्रधानाध्यापकों से हस्ताक्षर करवा लेने के बाद भी विद्यालय को मिलने वाली राशि नहीं दी जाती है। इसके अलावे कई विद्यालय प्रधानों ने गर्मी का समय आते ही पेयजल की गंभीर समस्याओं के कारण विद्यालयों के हैंड पंप खराब होने, पानी नहीं देने सहित कई अन्य समस्याओं से अवगत कराया है। इसको लेकर बीईओ ने विद्यालय प्रधानों को लिखित रूप से जानकारी देने के लिए कहा है। इस मौके पर लेखा सहायक मोहम्मद कमरेज आलम, एमडीएम आरपी सतीश कुमार, बीआरपी संजय कुमार झा, राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार दिनकर, आदर्श मध्य विद्यालय धौनी के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह, प्रखंड साधन सेवी विनय प्रसाद, प्रधानाध्यापक गोपाल मंडल, भगवान तांती, संतोष कुमार सिंह, शंभू प्रसाद सिंह, दिवाकांत यादव, सोपेन कुमार राय, प्रदीप कुमार विष्णुपुर, ललन कुमार सिंह, रासबिहारी सिंह, अशोक सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, मनोहर चौधरी, अनिता कुमारी, लता कुमारी, प्रीत रश्मि, मुकेश कुमार सहित सभी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट: केआर राव

Post a Comment

0 Comments