रजौन/बांका :जेआईसीटी क्लब ऑफ रजौन के तत्वावधान में आगामी 3 से 9 अप्रैल तक रजौन में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। इसकी सफलता को लेकर विगत बुधवार की देर संध्या रजौन पंचायत के पूर्व सरपंच प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक सामूहिक बैठक आहूत हुई, जहां आयोजन समिति के गठन के अलावे विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक के दौरान सर्वसम्मति से आयोजन समिति का अध्यक्ष पूर्व सरपंच प्रदीप कुमार सिंह, उपाध्यक्ष प्रकाश मंडल, सचिव अरुण मंडल, उपसचिव सुनील कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अमित आर्या एवं उपकोषाध्यक्ष राजेंद्र साह को बनाया गया। वहीं संरक्षक सदस्य में स्थानीय डीएन सिंह कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो. जीवन प्रसाद सिंह, प्रो. जयकुमार राणा, प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह, अवधेश कुमार झा, मनोज कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, पूर्व मुखिया घनश्याम सिंह, प्रो. अनिल कुमार राव, अनिल कुमार सिंह, सर्वोदय कुमार राव एवं बद्री सिंह वानप्रस्थी सहित अन्य को शामिल किया गया है, जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अजीत उर्फ सोनी पांडेय, त्रिभुवन प्रसाद सिंह, अमरेंद्र प्रसाद सिंह, उदय प्रसाद सिंह, कुंदन सिंह, चंदन कुमार, मुकेश सिंह, दिलीप कुमार मंडल, अमरजीत कुमार मंडल, शंकर कुमार सिंह सहित कुल 30 लोगों को शामिल किया गया है। इधर आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष अमित आर्या ने बताया कि इस कथा के दौरान उज्जैन की कथावाचिका देवी पूजा श्री के मुखारबिंद से लगातार 7 दिनों तक यहां प्रतिदिन एक सत्र में भक्ति ज्ञान की गंगा प्रवाहित होगी। इसकी सफलता को लेकर अगली बैठक 23 मार्च को संध्या 7:30 बजे से रखी गई है। वहीं इस बैठक के दौरान प्रदीप कुमार सिंह, बासुकीनाथ सिंह, घनश्याम प्रसाद सिंह, प्रो. जयकुमार राणा, प्रो. जीवन प्रसाद सिंह, सुनील कुमार सिंह, दिलीप कुमार मंडल, राजेंद्र साह, प्रो. अनिल कुमार राव, सर्वोदय कुमार राव, अनिल कुमार सिंह, अवधेश कुमार झा, मनोज कुमार, रणविजय सिंह, संजय कुमार, प्रमोद कुमार सिन्हा, अमर कुमार चौधरी, निरंजन कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, राजीव रंजन, कुंदन कुमार सिंह, डॉ. ब्रजबिहारी राव, बालमुकुंद सिंह, बिनोद कुमार सिंह, संदीप कुमार सिंह, अरुण मंडल, अजीत पांडेय, अमरजीत कुमार, उदय कुमार सिंह सहित काफी संख्या में बाजारवासी आदि उपस्थित थे।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...