विद्युत ऊर्जा चोरी के आरोप में 5 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज

विद्युत ऊर्जा चोरी के आरोप में 5 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज

रजौन/बांका, : विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध विद्युत विभाग लगातार छापेमारी अभियान चला रही है, इसके बावजूद कुछ लोग विद्युत ऊर्जा चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सकहारा के कनीय विद्युत अभियंता राजाराम प्रसाद ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल का गठन करते हुए विगत 10 मार्च दिन सोमवार को रजौन थाना क्षेत्र के नीमा गांव में सघन छापेमारी अभियान चलाया, जहां अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने के आरोप में 5 उपभोक्ताओं के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 तथा अन्य सुसंगत धाराओं के तहत जुर्माना लगाते हुए रजौन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस सम्बंध में सकहारा जेई राजाराम प्रसाद ने बताया कि अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने के आरोप में नीमा ग्राम निवासी मोहन हरिजन, रामा देवी, रंजीत हरिजन, मंटू हरिजन एवं दिनेश दास के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। इस छापेमारी अभियान के क्रम में विद्युत जेई राजाराम प्रसाद के अलावे मानवबल नवल किशोर सिंह एवं साकेत राज मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments