स्टार्टर खराब रहने से मधाय में एक माह से नल जल योजना अधर में, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

स्टार्टर खराब रहने से मधाय में एक माह से नल जल योजना अधर में, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

रजौन/बांका,:प्रखंड के संझा-श्यामपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नम्बर 6 मधाय पूर्वी टोला में पिछले एक माह से भी अधिक समय से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल योजना अधर में लटकी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटर का स्टार्टर खराब हो जाने के कारण यहां एक माह से भी अधिक समय से ग्रामीणों को मिलने वाली पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। इधर पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क पर उतरकर जमकर हो-हल्ला मचाया। इस दौरान ग्रामीणों ने नल जल योजना के पानी टंकी के समीप पहुंचकर विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर वार्ड नम्बर 6 के वार्ड सदस्य सहदेव मंडल सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि कई बार पीएचईडी विभाग के जेई और ठेकेदार को इसकी सूचना दी गई है, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं हो सकी है। वे लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस गए हैं। इधर इस सम्बंध में पीएचईडी विभाग के जेई रवि रंजन ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी मिली है, जल्द ही इस समस्या का निदान करा लिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि दरअसल वहां का मोटर सोलर पैनल से चलता है, सोलर पैनल में समस्या आने की वजह से नल-जल योजना ठप है, जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए विद्युत कनेक्शन से जोड़ते हुए आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments