छह माह भी नही चला सरकारी सोलर लाइट

छह माह भी नही चला सरकारी सोलर लाइट

बांका: चांदन प्रखंड के हर हर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में गली-गली रोशनी की व्यवस्था के लिए मुखिया द्वारा सोलर लाइट लगाया गया था। लेकिन इसकी गुणवत्ता छह माह में ही सामने आने लगी है। कई सोलर लाइट पूरी तरह सप्ताह भर से बंद हो गया है। और फिर से एक बार वैसे ही अंधेरे में लोगों को गुजरना पड़ रहा है। बताया जाता है कि पंचायत स्तर पर हर मोड़ पर और चौक चौराहे वाली सड़कों पर सोलर लाइट लगाकर रोशनी देने की सरकारी व्यवस्था की गई थी। लेकिन इसे लगाने का जिम्मा जिस प्राइवेट कंपनी जिला के द्वारा दिया गया था, उसने सभी जगह मुखिया और वार्ड सदस्य के अनुमति पर सोलर लाइट लगा दिया। उस समय यह बात बतायी गयी थी कि इसकी मरम्मत का काम भी वही कंपनी देखेगी। लेकिन छह माह अभी पूरा नहीं हुआ चांदन पंचायत के वार्ड नंबर पांच, छह, सात सहित अन्य वार्डो में लगाया गया आधे से अधिक सोलर लाइट रात के अंधेरे में गुम हो गया है। इस संबंध में पूछने पर स्थानीय मुखिया अनिल कुमार का कहना है कि सभी वार्ड के वार्ड सदस्यों से खराब सोलर लाइट की सूची मानी गई है। जिसका विवरण बनाकर जिला को भेजा जाएगा। जिससे लगाने वाली कंपनी को इसे ठीक करने का आदेश दिया जाएगा। अगर वह कंपनी उसे ठीक नही करती है तो उसपर वरीय पदाधिकारी द्वारा कार्यवाई की गई थी।


Post a Comment

0 Comments