रजौन/बांका :बिहार दिवस के शुभ अवसर पर विगत शनिवार को प्रखंड के पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत अंतर्गत पड़घड़ी गांव के पूर्व बाबूरा प्रशाखा नहर के पूर्व दिशा में अवस्थित 3 एकड़ 72 डिसमल सरकारी जमीन पर मनरेगा योजना के तहत 9 लाख 95 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित महात्मा गांधी खेल मैदान का विधिवत उद्घाटन पंचायत की मुखिया चंदा रानी ने नारियल फोड़ कर एवं फीता काटकर किया है। इस खेल मैदान के उद्घाटन के बाद खेल प्रेमियों समेत पूरे पंचायतवासियों में काफी खुशी की लहर देखी जा रही है। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू प्रदेश सचिव मनोज सिंह, उपमुखिया विनीता देवी, पीआरएस अशोक महतो, विकास मित्र घनश्याम दास, स्वच्छता पर्यवेक्षक सौरभ कुमार, वार्ड नंबर 10 के वार्ड सदस्य रणवीर यादव, प्रोन्नत मध्य विद्यालय पड़घड़ी के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, शारीरिक शिक्षक रुक्मिणी देवी, योगेंद्र साह, सहायक शिक्षक विनोदानंद हरिजन, राहुल कुमार, अंकित, अनामिका, पूजा, गजानंद दास, दीनदयाल पासवान के अलावे काफी संख्या में स्कूली बच्चे व खेल प्रेमी के साथ-साथ पंचायतवासी आदि उपस्थित थे। इस नवनिर्मित खेल मैदान के उद्घाटन समारोह के मौके पर महादा एवं पड़घड़ी क्रिकेट टीम के बीच 10-10 ओवर का क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया। इस क्रिकेट मैच से पूर्व मुखिया चंदा रानी ने अपने हाथों में बल्ले को थामकर बल्लेबाजी का लुत्फ उठाते हुए खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई भी की। वहीं इसके बाद पड़घड़ी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाया, जिसके जवाब में उतरी महादा की टीम 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर मात्र 83 रन ही बना पाई। इस प्रकार इस मैच को पड़घड़ी की टीम ने 34 मैच से जीत लिया। इस अवसर पर मुखिया द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत भी किया गया है। इधर खेल मैदान के उद्घाटन के अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह ने बताया कि आजादी के बाद से ही यह जमीन अतिक्रमण का भेंट चढ़ा हुआ था, जिसपर अब मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण प्रतिभाओं को उभारने के उद्देश्य से खेल मैदान का निर्माण कराया गया है। इस खेल मैदान में शनिवार को क्रिकेट, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो, रनिंग टेस्ट, हाई जंप, लांग जंप आदि खेल सुविधाओं का भी शुभारंभ कर दिया गया है, यहां के युवाओं को खेलने के लिए अब कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यह खेल मैदान स्कूली बच्चों समेत ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक बेहतरीन मंच साबित होगा। इधर पंचायत में खेल मैदान के उद्घाटन के बाद पंचायत के स्कूली बच्चों एवं खेल प्रेमियों में काफी खुशी की लहर देखी जा रही है।
रिपोर्ट :केआर राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...