खाना पकाने में लगी आग , घर का सारा सामान जलकर हुआ राख

खाना पकाने में लगी आग , घर का सारा सामान जलकर हुआ राख



तारापुर / मुंगेर / अनुमंडल क्षेत्र के संग्रामपुर प्रखंड अंतर्गत दीदारगंज पंचायत के जवाहर नगर ग्राम में आग लग गई । यह घटना रविवार शाम लगभग 8:00 बजे घटित हुई है । आग इतनी भयानक थी कि जबतक पड़ोसी पहुंचे । सारा समान जल कर खाक हो चुका था , बाद में अग्निशामक वाहन वहां पहुंचा । इस आग में लगभग लाख रुपए का नुकसान हुआ है जिसमें चार बकरी , चावल , गेहूं एवं वस्त्र इत्यादि समान का नुकसान हुआ है ।‌ इन सब बातों की जानकारी अग्नि पीड़ित प्रकाश राम ने दी । जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली एवं हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया , अगले दिन (17 तारीख) को प्रखंड पदाधिकारी आकर जानकारी ली एवं समुचित मुआवजा देने की बात की । अग्नि पीड़ित से कई समाजसेवी एवं पंचायत प्रतिनिधि पहुंचकर मदद करने का आश्वासन दिया ।

Post a Comment

0 Comments