यज्ञ स्थल के अगलबगल मांस मछली की बिक्री पर रोक लगाने की मांग

यज्ञ स्थल के अगलबगल मांस मछली की बिक्री पर रोक लगाने की मांग

बांका:चांदन प्रखंड मुख्यालय के उच्च विद्यालय मैदान में सोमवार को कलशयात्रा के साथ 12 मार्च तक चलने वाले महारुद्र यज्ञ को लेकर समिति सहित अन्य ग्रामीणों ने पक्की सड़क सहित मुख्य बाजार में बिकने वाले मांस मछली मुर्गा अंडा की बिक्री 12 मार्च तक बंद कराने के लिए सीओ सहित थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अनुरोध किया।है। समिति के सदस्य रामचन्द्र मिस्त्री,अवधेश वर्मा ने बताया कि यज्ञ के दौरान जहां चारों तरफ का माहौल भक्ति में बना हुआ है । दिन-रात यज्ञ स्थल पर पूजा सामग्री सहित लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है। वही योग स्थल से 20 मीटर की दूरी पर  उच्च विद्यालय के पूर्वी गेट पर पक्की सड़क के पास खुलेआम मीट मछली की बिक्री हो रही है । जिससे वहां आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। इस यज्ञ के माहौल को भक्तिमय बनाने के लिए इन सभी दुकानों को 12 मार्च तक के लिए बंद कर दिया जाए। जिससे यहां आने वाले लोगों को परेशानी नहीं हो और वातावरण भी पूरी तरह भक्तिमय बना रहे।  संबंध में पूछने पर
 थानाध्यक्ष विष्णु देव कुमार और सीओ रविकांत कुमार ने कहा कि आवेदन आने के बाद उसे पर विचार किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments