मुखिया पुत्र के साथ मारपीट का मामला पहुंचा थाना, छानबीन में जुटी पुलिस

मुखिया पुत्र के साथ मारपीट का मामला पहुंचा थाना, छानबीन में जुटी पुलिस

रजौन/बांका :प्रखंड के तिलकपुर पंचायत के मुखिया सह लश्करी ग्राम निवासी श्रवण मंडल के पुत्र ओंकार कुमार भारती के साथ मंगलवार को कुछ ग्रामीणों द्वारा मारपीट कर जख्मी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में पीड़ित ओंकार कुमार ने रजौन थानाध्यक्ष के नाम दिए अपने लिखित आवेदन में बताया है कि वे मंगलवार को अपने गांव के वार्ड नम्बर 2 में नाला का काम करवा रहे थे, इसी दौरान सीमेंट की कुछ कमी हो गई, जिसके बाद वे सीमेंट लाने जाने लगे तो गांव के ही अंबिका सिंह, बुलबुल कुमार सिंह, मिथुन कुमार सिंह एवं परमजीत सिंह ने सीमेंट लाने से मना करने लगा, जब उसने कहा कि सीमेंट उसके पिता ने रखी है तो इतना बोलते ही उक्त लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे एवं लोहे की रॉड से मारपीट कर उसका सर फोड़ दिया। वहीं बीच-बचाव करने आए उसके भाई के साथ भी उनलोगों ने गाली-गलौज एवं मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान उनलोगों ने रंगदारी के रूप में 50 हजार रुपया मांगा तथा इसके बाद सीमेंट लाने की बात कही। इधर मामला थाना पहुंचने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं जख्मी मुखिया पुत्र का रजौन सीएचसी में प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments