बार एसोसिएशन ने सात न्यायिक पदाधिकारियों को दी विदाई ,स्थानांतरित न्यायिक पदाधिकारियों को शॉल व बुके देकर किया गया सम्मानित

बार एसोसिएशन ने सात न्यायिक पदाधिकारियों को दी विदाई ,स्थानांतरित न्यायिक पदाधिकारियों को शॉल व बुके देकर किया गया सम्मानित

 बाँका ; जिला बार एसोसिएशन व एडवोकेट एसोसिएशन में गुरुवार को बाँका न्यायमंडल के सात स्थानांतरित न्यायिक पदाधिकारियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बार एसोसिएशन में अध्यक्ष संजय सिंह व एडवोकेट एसोसिएशन में महासचिव म्हेश्वरी यादव की अध्यक्षता में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह ने स्थानांतरित एडीजे संजय कुमार मिश्रा, प्रभाकर झा को शॉल व बुके देकर सम्मानित किया । जबकि एसोसिएशन के महासचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह ने एडीजे शमीम रजा, अवर न्यायाधीश कुमारी विजयाशान्ति, एसडीजेएम प्रियंका कुमारी, किशोर न्यायालय के प्रधान मजिस्ट्रेट अश्विनी कुमार को पंकज कुमार यादव, मीना झा, अरविंद कुमार सिंह, आनंददेव चौधरी, अम्बर मुखर्जी ने बुके शॉल व माला देकर सम्मानित किया। एडवोकेट एसोसिएशन में भी महासचिव महेश्वरी यादव, रामकिशोर यादव, कैलाश दुबे सहित कई अधिवक्ताओं ने सभी स्थानांतरित न्यायिक पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर न्यायिक पदाधिकारियों  ने कहा कि बाँका बार के  अधिवक्ताओं  द्वारा न्यायिक पदाधिकारियों को न्यायिक कार्य के सम्पादन  में जो सहयोग मिला वह अविस्मरणीय है बिहार के किसी अन्य बार एसोसिएशन में ऐसा सहयोग नहीं मिलता है। सचमुच बाँका के अधिवक्ता इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं। स्थानांतरित एडीजे प्रभाकर झा ने मिथिला में अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए  कहा कि इहाँ के अधिवक्ता सचमुच म नीक छी। इस मौके पर प्रभारी जिला व सत्र न्यायाधीश ए के भान, एडीजे माधवेंद्र, मुकेश कुमार, विनीत कुमार सिंह, मुकेश कुमार, डीएलए के सचिव राजेश कुमार सिंह सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ता उपस्थित थे।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments