रंगोत्सव होली को लेकर रजौन थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक

रंगोत्सव होली को लेकर रजौन थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक

रजौन,बांका: प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण में रंगोत्सव होली संपन्न कराने को लेकर बुधवार को रजौन थाना परिसर में रजौन सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार एवं थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के संयुक्त उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में रंगोत्सव होली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो जाए इस पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर विशेष नजर रखने की बात कही है। होली के दिन डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहने की भी बात कही गई है। शांति समिति की बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार एवं थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से लोगों से शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे के बीच रंगों का त्योहार होली मनाने की अपील की है। मालूम हो इसके पूर्व 10 मार्च दिन सोमवार को नवादा बाजार सहायक थाना परिसर में थानाध्यक्ष पंकज किशोर की अध्यक्षता में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई थी। इस प्रकार से नवादा एवं रजौन दोनों थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित कर पुलिस प्रशासन द्वारा सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं पंचायत प्रतिनिधियों को रंगोत्सव होली शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए अपने क्षेत्र के गांव टोले के ग्राम वासियों को विशेष पहल करने के लिए कहा गया है। पंचायत प्रतिनिधियों को बैठक के माध्यम से कहा गया है कि वे पंचायत एवं गांव टोले के प्रतिनिधि हैं, वे पंचायतवासियों से आग्रह करें कि आपसी भाईचारे के बीच रंगों का त्योहार शांति व अमन चैन के माहौल में संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन को भरपूर सहयोग करें। बुधवार को रजौन थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक के क्रम में पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के अलावे अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह, थाना मैनेजर उदय कुमार सिंह, थाना मुंशी केशव प्रसाद सिंह, धनंजय पासवान, एमएलसी प्रतिनिधि संजय कुमार पंडित, शिवमणि  वेलफेयर एजुकेशनल सोसायटी सचिव शिवपूजन सिंह ,जदयू प्रदेश सचिव सह मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, जदयू विधानसभा मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार चौधरी, मुखिया संघ अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, मुखिया संघ सचिव प्रवीण कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार उर्फ टिंकू सिंह, बासुकीनाथ सिंह, समाजसेवी सह जदयू नेता मुकेश सिंह उर्फ विनोद सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल रजक, समाजसेवी श्याम यादव, बबलू सिंह चंद्रवंशी, संझा-श्यामपुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मनोज मिश्रा, विपिन पासवान, नयन सिंह नटवर सहित काफी संख्या में प्रखंड के गणमान्य एवं प्रबुद्धजन आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट:केआर राव

Post a Comment

0 Comments