सरकारी चापानल की घेराबंदी से तनाव

सरकारी चापानल की घेराबंदी से तनाव

बांका: चांदन प्रखंड के बरफेडा तेतरिया पंचायत के धावाकोल गांव में सरकारी वन विभाग द्वारा लगाये गये चापानल को बांस से घेराबंदी कर उसमें बिजलीं मोटर लगाकर एक व्यक्ति द्वारा उपयोग करने को लेकर गांव में तनाव बढ़ गया है।इसकी शिकायत ग्रामीणों ने वन विभाग,बिजलीं विभाग सहित डीएम को अलग अलग आवेदन देकर उस चापानल को सार्वजनिक उपयोग में लाने की मांग किया है। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण गोपाल यादव,तालों हेम्ब्रम, जगदीश टुडू,और बाबूलाल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व वन विभाग द्वारा ग्रामीणों के बीच पानी की गंभीर समस्या को देखते हुए एक चापानल लगाया गया था। इसके बाद ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात मिल गया, लेकिन कुछ ही दिन बाद एक स्थानीय दबंग व्यक्ति आजेश्वर यादव द्वारा उक्त चापानल को बांस से पूरी तरह घेरकर उसमें बिजली का मोटर लगा दिया गया है और उसके पानी का उपयोग सिर्फ अपने लिए करता है। किसी को भी वहां आने जाने पर गाली गलौज और मारपीट पर उतारू हो जाता है। जबकि उसने अवैध बिजली से उसे मोटर को चलाया करता है। ग्रामीणों द्वारा जब भी इसका विरोध किया जाता है तो आजेश्वर यादव मारपीट पर उतारू हो जाता है। इसलिए इसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों ने हस्ताक्षर के साथ सभी पदाधिकारी को भेजा है। इससे गांव में तनाव धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है, और गर्मी आते ही पानी की विकट समस्या से लोग एक बार फिर परेशान हो रहे हैं। इस संबंध में पूछने पर बीडीओ अंजेश कुमार ने बताया कि उन्हें आवेदन की कोई जानकारी नहीं है। आवेदन आने पर वन विभाग के सहयोग से उसे चापानल को घेराबंदी से मुक्त कर दिया जाएगा। जिससे सभी लोगो को पानी मिल सके।


Post a Comment

0 Comments