बिल भुगतान नही होने से पीएचईडी की बिजलीं कटी, पानी की भीषण समस्या

बिल भुगतान नही होने से पीएचईडी की बिजलीं कटी, पानी की भीषण समस्या

बांका:भीषण गर्मी के आते है चांदन प्रखंड मुख्यालय में पानी संकट का विकराल रूप सामने आ गया है। जहां चांदन पंचायत के अधिकतर चापानल बंद हो चुके है। वही शनिवार को बिजलीं बिल का भुगतान नही होने के कारण पीएचईडी पम्प घर की बिजलीं काट दिया गया है। जिससे अब सभी जगह पानी मिलना बंद हो गया है। औऱ लोग अपने घरों पर पानी खरीद कर पीने को मजबूर हो गए है। इससे पूर्व मुख्यालय के दुर्गामंदिर, शिवालय,बस स्टैंड,सहित दर्जनों जगहों पर चापानल खराब पड़ा है।जिसे ठीक कराने के लिए लगातार विभाग को सूचना देने के बाबजूद ठीक नही किया जा रहा है। वही हाल बिरनिया,गोपडीह,वार्ड तीन,पांच,सात,के अलावे कई पंचायत के नलजल की हालत भी खराब है।इसके बाबजूद मुख्यालय के विभिन्न वार्डो में पीएचईडी का पानी मिल जा रहा था। जिससे लोगो को काफी राहत मिलती थी। इस विभाग द्वारा सुबह और शाम कुछ देर के लिए ही सही पानी मिल जाया करता था। लेकिन विभाग पर 15 लाख 87 हजार 565 रु बिजलीं बिल बाकी रहने के कारण शनिवार को बिजलीं काट दिया गया। पम्प चालक सुनील कुमार ने बताया कि विभाग को कई बार इसकी जानकारी देने के बाद भी भुगतान नही होने से बिजलीं काटी गई।जिससे अब पानी पूरी तरह बंद हो गया है। इस संबंध में बीडीओ अंजेश कुमार ने बताया कि विभाग को बिजलीं बिल भुगतान करने को कहा गया है।जिससे लोगो को जल्दी पानी मिल सके।


Post a Comment

0 Comments