घर के दरवाजे से बाइक उड़ा ले भागे चोर

घर के दरवाजे से बाइक उड़ा ले भागे चोर

रजौन/बांका: रजौन थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोरी की घटना में दिन-प्रतिदिन इजाफा देखी जा रही है, हालांकि रजौन पुलिस ने बाइक चोरी के कई मामले का उद्भेदन भी कर लिया है। बाइक चोरी की ताजा घटना रजौन थाना क्षेत्र के लकड़ा-झिकटा गांव से प्रकाश में आई है। इस सम्बंध में पीड़ित झिकटा ग्राम निवासी शशि कुमार यादव ने रजौन थानाध्यक्ष के नाम दिए अपने लिखित आवेदन में बताया है कि विगत बुधवार 26 मार्च की रात्रि घर के दरवाजे पर खड़ी उसकी बाइक किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। उसने आगे कहा है कि उसने अपनी बाइक की काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल पाया। इधर बाइक चोरी का मामला थाना पहुंचने के बाद रजौन पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments