पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर बैठक

पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर बैठक

बांका: चांदन  प्रखंड के  पांडेडीह गांव मंगलवार को जनसुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष रवीश कुमार द्वारा अपनी पार्टी के विस्तार और पार्टी के व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्यों से आम जनता को अवगत कराया। साथ ही साथ पार्टी संयोजक प्रशांत किशोर द्वारा बिहार के विकास को लेकर तैयार किये गए खांका से लोगो को अवगत कराया गया। साथ ही साथ वर्तमान सरकार के साथ राजद के खिलाफ अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए आमलोगों को तैयार रहने को कहा।अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब बिहार के विकास के लिए एक मात्र विकल्प जनसुराज पार्टी और प्रशांत किशोर ही है। इस कार्यक्रम के पूर्व बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमूह ने जिलाध्यक्ष रवीश कुमार को फूलमाला के साथ सम्मानित किया और आने वाले चुनाव में अपना समर्थन जनसुराज पार्टी को देने का भरोसा भी दिया।  इसमें मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष अशोक ठाकुर, प्रखंड महिला अध्यक्ष उर्मिला देवी, प्रखंड उपाध्यक्ष जागेश्वर रविदास, रामजीत हेंब्रम , मेमूल अंसारी , गणेश सोरेन, गिरधारी राय, संजीव पोद्दार,कैलाश पंडित , बलि रमानी, मुकेश कुमार, नरेश तुरी , विनोद तुरी , पंचानंद कापरी, अमित कुमार पंजीयरा, बबलू कापरी, राजकुमार पंजीयरा, मुकेश साह,संतोष कोरा , चंपा देवी , गूंजा देवी, अमर सिंह , छोटू शर्मा ,मुस्कान , संजय कापरी, दीपनारायण चौधरी, परमेश्वर मंडल , तुलसी मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने जन सुराज पार्टी की सदस्यता लिया एवं पार्टी की विचारधारा से समाज को अवगत कराने का संकल्प लिया।


Post a Comment

0 Comments