होली में डीजे बजाने पर रहेगी पाबंदी , हुड़दंगियों पर रहेगी पैनी नजर

होली में डीजे बजाने पर रहेगी पाबंदी , हुड़दंगियों पर रहेगी पैनी नजर



तारापुर / मुंगेर / अनुमंडल क्षेत्र के संग्रामपुर थाना परिसर में गुरुवार को थाना अध्यक्ष विनोद कुमार झा की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक की गई । जिसमें होली , रमजान , ईद का शान्ति पूर्वक संपन्न कराने पर चर्चा की गई । प्रखंड विकास पदाधिकारी नीतीश रंजन मैं संचालन करते हुए बताया कि होली , रमजान , ईद आस्था एवं भाईचारे का प्रतीक है । इसे शोहार्दपुण वातावरण में मनाएं । थाना अध्यक्ष ने बताया कि पर्वत त्यौहार में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा । जिन किसी बंधुओं को ऐसी हरकत करते देखे हमें तुरंत सूचित करें उसे न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी । इस मौके पर एस यू सी आई के कृष्णदेव शाह ने आग्रह किया कि दिन में मालवाहक वाहन को चलने से रोका जाए इस बात का उपस्थित लोगों ने समर्थन किया ।
    इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमल नयन सिंह , पूर्व मुखिया प्रमोद भगत , मुखिया प्रतिनिधि संतोष राय , राजद जिला प्रतिनिधि सुनीलसिंह समाजसेवी अरबिद शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments