बांका:चांदन प्रखंड के उच्च विद्यालय मैदान में चल रहे महारुद्र यज्ञ में बुधवार को उपस्थित पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुरानी परंपरा के अनुसार हाथ से लकड़ी को एक दूसरे से घिस पर अग्नि प्रज्ज्वलित कर कुंड में अग्नि प्रवेश कराया गया।इस आश्चर्य जनक दृश्य को देखने बड़ी संख्या में महिला पुरुष भक्त उपस्थित हुए। इस काम में आचार्य देवदत्त पांडेय के अथक प्रयास से यह अग्नि बाबा भोलेनाथ के जयकारे के साथ उतपन्न कराया गया।और उसी अग्नि के हवन कुंड में डालने के बाद यज्ञ का हवन शुरू हुआ। सुबह से यज्ञ मंडप की परिक्रमा और पूजा पाठ के लिए भारी भीड़ जमा हुई। यजमान धर्मेंद्र शर्मा,के साथ तीसरे दिन थानाध्यक्ष बिष्णुदेव कुमार सपत्नी भी हवन करने में शामिल रहे। जबकि यज्ञ परिसर में झूला,के अलावे बच्चों के खेलने के लिए मनोरंजन के साधन के कारण दिन भर मेले में भारी भीड़ रहती है। जबकि यज्ञ मंडप के खाली पड़े जगहों पर सभी देवी देवताओं की आकर्षक मूर्ति देखने मे भी लोग काफी रुचि ले रहे है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...