बांका: बेलहर विधायक मनोज यादव द्वारा शनिवार को चांदन प्रखंड के लगभग एक दर्जन गांव का दौरा किया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने अपने विधायक का भव्य स्वागत किया। इस दौरान विधायक मनोज यादव ने जनता से मिलकर उनकी जन समस्याओं से अवगत हुए जिसमें प्रखंड के कोरिया गांव में प्राथमिक विद्यालय की मांग ग्रामीणों ने रखी सड़क व कुआं की भी मांग किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर प्राथमिक विद्यालय नहीं है जिससे छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में काफी परेशानी होती है। जिस पर मनोज यादव उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्दी यहां स्कूल खोला जाएगा। कोरिया पंचायत के भौरा बाजार में जनता ने अपनी समस्याओं को रखा उनकी समस्याओं को जल्द ही निराकरण करने का भरोसा दिलाया उसके बाद कोरिया पंचायत के खिरवाकोला गांव पहुंचे जो की मुख्य रूप से आदिवासी बहुल गांव था वहां पर चौपाल और सड़क की मांग जनता ने रखा। जल्द ही वहां पर सड़क बनवाने का भरोसा दिलाया गया। उसके बाद कुसुमगढ़वा गांव में भी सड़क बनाने की मांग को रखा जनता को सड़क जल्द ही बनाने का भरोसा दिलाया। वहीं भारी संख्या में महिलाओं ने भी कोरिया में अस्पताल और और पेयजल की समस्या रखी जिस पर जल्द ही पेयजल के लिए पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता से बातचीत कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया गया। अंत मे विधायक मनोज यादव ने गोविंदपुर के ओटो चालक मुन्ना यादव की कटोरिया में गोली मारने से हुई मौत से आहत परिवार से मिल कर उन्हें उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जदयू के प्रखंड प्रमुख दीपक कुमार, चेतन यादव, हेमराज यादव,मनोज यादव, सुचित्रा रमानी सहित काफी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...