पीएमएवाई के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों के सर्वे को लेकर किया गया रैंडम जांच

पीएमएवाई के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों के सर्वे को लेकर किया गया रैंडम जांच

रजौन/बांका: बांका जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक द्वारा मंगलवार को जिले के धोरैया एवं रजौन प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों के सर्वे को लेकर रैंडम जांच किया गया। इस कड़ी में धोरैया प्रखंड के जयपुर पंचायत में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के परिवार के वस्तुस्थिति के सही आकलन के उद्देश्य से डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक द्वारा विशेष जांच कराई गई। इस जांच के दौरान पाया गया कि जयपुर पंचायत में कुल 125 अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवार निवास कर रहे हैं, इनमें से 50 योग्य लाभुकों का सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है। शेष लाभुकों का सर्वेक्षण कार्य जल्द ही पूरा करा लिया जाएगा। कई लाभुक वर्तमान में रोजगार की तलाश में जिले से बाहर काम कर रहे हैं। होली के अवसर पर जब वे अपने घर लौटेंगे, तब उनका भी सर्वे किया जाएगा। वहीं रजौन प्रखंड के तिलकपुर एवं रजौन पंचायत में कुल लाभार्थियों से मुलाकात कर सर्वे से संबंधित जानकारी ली गई। इस दौरान किसी भी लाभार्थी से किसी प्रकार की राशि लेने की सूचना नहीं मिली। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक ने सभी लाभुकों को बताया कि यदि सर्वेक्षणकर्त्ता द्वारा सर्वेक्षण के क्रम में अवैध राशि की मांग की जाती है, तो निम्न दूरभाष नम्बर पर शिकायत किया जा सकता है :- जिला का दूरभाष संख्या- (1) 06424-2223002 (2) 06424-2223004, बिहार सरकार के दूरभाष संख्या- (1) 0612-2215344 (2) टोल फ्री नम्बर - 1064 (3) मोबाइल नम्बर - 7765953261, वहीं इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और संबंधित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments