विदाई सह सम्मान समारोह

विदाई सह सम्मान समारोह

बांका: चांदन प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय के सभागार में शनिवार को शिक्षक एवं अभिभावक की एक  बैठक का आयोजन कर कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के बीच प्रगति पत्र का वितरण, परीक्षाफल का प्रकाशन किया गया। उसके बाद अष्टम वर्ग के छात्र,छात्राओं का विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मार्च 2025 में विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल छात्र,छात्राओं को प्रमाण-पत्र, उपहार एवं अष्टम वर्ग में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। 
इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। अन्त में धन्यवाद एवं अल्पाहार देते हुए सभी  को विदा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य आदित्य कुमार,अवधेश कुमार, शशिकला कुमारी, सुनीता कुमारी, काजल कुमारी, संजीवनी कुमारी, सुमन कुमारी, मनीषा कुमारी, नीलम कुमारी, राखी कुमारी विशेष रूप से उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments