दिल्ली में ट्रेन की चपेट में आने से रजौन के युवक की मौत

दिल्ली में ट्रेन की चपेट में आने से रजौन के युवक की मौत

रजौन/बांका; दिल्ली से वापस घर आने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आने से रजौन थाना क्षेत्र के बसुआरा निवासी स्वर्गीय भिखारी यादव के पुत्र रोहित कुमार यादव (22 वर्ष) की मौत होने की खबर है। बताया जा रहा है रोहित के पिता की मौत करीब एक वर्ष पूर्व किसी बीमारी की वजह से हो गई थी, वहीं अपनी मां के बुढ़ापे का एक मात्र सहारा रोहित भी अब इस दुनिया को छोड़ कर चल गया है। मृतक के चाचा श्याम यादव, प्रदीप यादव सहित अन्य परिजनों ने बताया कि रोहित की शादी तय हो गई थी। परिजनों के अनुसार वह शादी को लेकर ही वापस घर लौट रहा था, इसी क्रम में गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के समीप वह ट्रेन से गिरकर उसी ट्रेन की चपेट में आ गया। इधर अपने कलेजे के टुकड़े की मौत की खबर मिलने के बाद मृतक की मां बबीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बताया जा रहा है कि मृतक की मां सहित कई अन्य परिजन शव का वहीं दाह संस्कार करने निकले हैं। इधर मृतक के घर पर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल दौड़ पड़ा है।

Post a Comment

0 Comments