ऑनलाइन गेमिंग का गंदी लत तेजी से बढ़ रहा युवाओं में ‌, हो सकता है भविष्य में खतर

ऑनलाइन गेमिंग का गंदी लत तेजी से बढ़ रहा युवाओं में ‌, हो सकता है भविष्य में खतर



( |) शहर से गांव तक ऑनलाइन गेमिंग का युवा हो रहे हैं शिकार !

( २ ) याददाश्त में आ रही है कमी !

( ३ ) कई कई घंटे तक समय देते हैं ऑनलाइन गेम खेलने में !

तारापुर / मुंगेर / ऑनलाइन गेमिंग की लत युवाओं एवं ख़ासकर छात्रों में यह गंदी लत तेजी से बढ़ रही है । इससे‌ न सिर्फ उनका भविष्य अंधकार में जा रहा है , बल्कि मानसिक संतुलन भी बिगड़ता जा रहा है । अभिभावकों को इस खतरे को देखते हुए गंभीरता से लेने की जरूरत है । 
                      सरकार ने पबजी जैसे ऑनलाइन गेम पर पाबंदी लगाई थी , लेकिन इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा । सरकार को और सशक्त कम उठाने की जरूरत है । स्कूल , कॉलेज , हॉस्टल , गांव , चौक - चौराहे हर जगह युवा वर्ग ऑनलाइन गेम में डुबे नजर आते हैं । ऑनलाइन गेमिंग के जरिए युवाओं को लूटने का खेल भी चल रहा है । सट्टेबाज मोटी कमाई का लालच देकर युवाओं को जाल में फंसा रहे हैं । इस गंदी लत को देखकर अभिभावक जन की चिंता बढ़ रही है । वे बच्चों को पढ़ाई के लिए शहर भेज रहे हैं , लेकिन वहां भी वे ऑनलाइन गेमिंग के शिकार हो रहे हैं । अभिभावक ने बताया कि काफी समझाने के बावजूद बच्चे चोरी - छिपे गेम खेलते रहते हैं । इससे उनका भविष्य अंधकार मय हो रहा है ।

Post a Comment

0 Comments