बालू से लदी एक जुगाड़ गाड़ी जब्त एवं चोरी की दो बाइक हुई बरामद

बालू से लदी एक जुगाड़ गाड़ी जब्त एवं चोरी की दो बाइक हुई बरामद

रजौन/बांका :रजौन थाना की पुलिस ने थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को विशेष छापेमारी अभियान के क्रम में भागलपुर-दुमका मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित रैयपुरा केमिकल फैक्ट्री के समीप से बालू से लदी एक जुगाड़ गाड़ी को जब्त किया है, हालांकि इस दौरान उक्त जुगाड़ गाड़ी के चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। वहीं इसके अलावे रजौन थाना की पुलिस ने मंगलवार को पुनसिया बस्ती के एक ठिकाने पर बिक्री के ख्याल से रखे चोरी की 2 बाइक को भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि बाइक चोरों का भी पता चल गया है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके साथ ही वर्ष 2018 से फरार चल रहे खैरा ग्राम निवासी अजमानतीय वारंटी श्याम हरिजन को भी रजौन थाना की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेजा है।

Post a Comment

0 Comments