भारतीय नववर्ष के स्वागत में युवाओं ने निकाली मोटरसाइकिल रैली फोटो

भारतीय नववर्ष के स्वागत में युवाओं ने निकाली मोटरसाइकिल रैली फोटो

बांका: हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के आगमन और चैत्र नवरात्रि 2025 के शुभारंभ के उपलक्ष्य में रविवार को चांदन प्रखंड में युवाओं द्वारा भव्य मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यह रैली कई पंचायतों से होकर गुजरी। जहां हर्षोल्लास का वातावरण देखने को मिला। प्रखंड के प्रमुख मार्गों से होकर निकली मोटरसाइकिल रैली का जगह-जगह लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।रैली का शुभारंभ दुर्गामंदिर से हुआ, जहां सैकड़ों युवा एकत्रित हुए। वहां से मोटरसाइकिल रैली सम्पूर्ण बाजार बस स्टैंड होते हुए पांडेडीह पहुंची। जहां से कांवरियां पथ होकर सिमरिया,झाझा,गोड़ियारी, हरक्तता,होकर सुग्गासार डंडी आश्रम तक गयी। जहां पानी और शर्बत की व्यवस्था की गई थी। जहां से होकर वापस पक्की सड़क से बस स्टैंड पहुंची। इस दौरान युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मोटरसाइकिल रैली में शामिल युवाओं ने भगवा ध्वज लहराते हुए ‘जय श्री राम’ और ‘जय माता दी’ के गगनभेदी जयकारे लगाए, जिससे समूचा प्रखंड मुख्यालय भक्तिमय हो गया। कई स्थानों पर लोगों ने रैली में शामिल युवाओं को शीतल पेयजल और प्रसाद वितरित किया। इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए कई जगहों पर बड़ी संख्या में सड़कों के किनारे महिला पुरुष औऱ बच्चे भी  पर उमड़ पड़े। जिसके द्वारा जयकारा लगाया गया। 

इस मोटरसाइकिल रैली में ही यह निर्णय लिया गया कि रविवार से ही रोजाना गांधी चौक पर अखाड़ा का आयोजन किया जाएगा। जिसका मुख्य प्रदर्शन राम नवमी के दिन निकाला जाएगा।इस मौके पर प्रमुख रूप से ओमप्रकाश,प्रिंस प्रकाश,संतोष बाजपेयी,गौरव कुमार,रंजन वर्णवाल, बमबम,कैलाश, आदित्य,मनोज तिवारी,दिलीप शर्मा,डब्लू पोद्दार सहित बड़ी संख्या में युवा इस आयोजन में सम्मिलित हुए।

Post a Comment

0 Comments