होली मिलन औऱ सौहार्द का पर्व है इसे मिलजुल का मनाये

होली मिलन औऱ सौहार्द का पर्व है इसे मिलजुल का मनाये

बांका:चांदन थाना परिसर में शनिवार को होली पर्व मनाने और रमज़ान महीने को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इसमे बीडीओ अंजेश कुमार,थानाध्यक्ष बिष्णुदेव कुमार,प्रमुख रवीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक के दौरान बीडीओ अंजेश कुमार ने कहा  की यह पर्व मेल मिलन और भाईचारे का पर्व है, इसीलिए सभी कोशिश करें कि अपना कैरियर स्वच्छ बना कर रखें।सभी वैसे समाज का निर्माण करने का प्रयास करें जिसमें पुलिस और मजिस्ट्रेट की जरूरत ना हो।स्वच्छ समाज का निर्माण के लिए न सिर्फ अपनी जिम्मेदारी निभाएं बल्कि आसपास के लोगों को भी जागृत करें।कहा कि खास कर महीने में शुक्रवार को मस्जिद में नवाज और होली के दौरान संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।सभी अभिभावक अपने बच्चों को भी सतर्क रखे। जिससे किसी प्रकार की घटना नही हो। प्रमुख रवीश कुमार  और थानाध्यक्ष बिष्णुदेव कुमार ने कहा कि होली का पर्व आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाया जाए।जिस किसी को रंग से परहेज है वहां पर जबरदस्ती एक-दूसरे पर रंग ना डाला जाए, किसी के भावना के साथ खिलवाड़ न किया जाए।मनचलों पर विशेष नजर रखी जाएगी,।सभी को शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाये जाने की अपील की गई। चांदन बाजार,बियाही,और पहाडपुर में पुलिस की व्यवस्था की मांग किया गया है। सोशल मीडिया पर यदि किसी तरह की झूठी खबर या अफवाह फैलाई जाती है तो अविलंब इसकी सूचना नजदीकी थाना या प्रशासनिक पदाधिकारियों को दें। बैठक में जीविका दीदी कविता देवी,अनिता देवी,वीरेंद्र दास,शेख वसीम,अकबर अली,वसीम,विनोद पांडेय,बैजनाथ यादव, चंदन सिंहा सहित बड़ी संख्या में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments