आरुषि विज्ञान में तो प्रेरणा कला में बनी प्रखंड में अब्बल

आरुषि विज्ञान में तो प्रेरणा कला में बनी प्रखंड में अब्बल

बांका:चांदन प्रखंड में लड़कियों ने फिर इंटर में बाजी मार कर लड़को को पीछे छोड़ दिया है।मंगलवार को जारी रिजल्ट के बाद कही अत्यधिक खुशी तो कही कम और कही मायूसी भी सामने आयी है। प्रखंड में प्रोजेक्ट इंटर कन्या विद्यालय की छात्रा आयुषी कुमारी 455 अंक लाकर प्रखंड टोपर बनी विज्ञान में आयुषी को यह अंक प्राप्त हुआ।आयुषी के पिता योगेंद्र यादव ने बताया कि उसकी पुत्री परीक्षा के पूर्व ही पूरी तरह आश्वस्त थी कि वह प्रथम स्थान पाकर अपने प्रखंड के साथ माता पिता का नाम रोशन करेगी। आयुषी की इच्छा लोगो खास कर गरीब परिवार की सेवा के लिए चिकित्सक बनना चाहती है।इसके अलावे उसी विद्यालय की प्रेरणा कुमारी कला में 429 अंक के साथ कला में प्रखंड में अब्बल रही अमीषा कुमारी 304 नम्बर लाकर खुशी मना रही है।



Post a Comment

0 Comments