बांका: सोमवार से कलश यात्रा के साथ चांदन उच्च विद्यालय मैदान में शुरू हुए शतचंडी महायज्ञ के दूसरे दिन ही पूरा प्रखंड भक्ति में माहौल में डूब गया है। सुबह से देर रात तक यज्ञ स्थल पर लोग जमा होने लगे हैं। जिसमें महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है। इतना ही नही पूरे बाजार सहित आसपास के क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोग भक्ति गीत और हवन पूजन के पाठ का भी घर बैठे आंनद ले रहे है। वही सुबह और शाम मंडप की परिक्रमा करने वालों की होड़ लगी रहती है। वही दिन भर मंत्रोचार के बीच हवन का कार्यक्रम भी चल रहा है। जबकि इस परिसर में ही झूला, ब्रेक डांस, सहित बच्चों और अन्य के मनोरंजन के लिए कई साधन लगाए गए हैं। जिस पर भी देर रात तक भीड़ जमी रहती है। यज्ञ के दूसरे दिन से रात में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचिका वृंदावन की पीतांबरा दीदी द्वारा प्रवचन का भी लुफ्त यहां के भक्त उठा सकेंगे। इस अवसर पर खचाखच भरे पंडाल में सबसे पहले मंच पूजन के बाद सिंघासन पूजन और आरती का आयोजन किया गया। बाद में उपस्थित भक्तों को पीताम्बरा दीदी द्वारा राम कथा का श्रवण कराया गया। जिससे उपस्थित भक्तों को राम में जन कल्याण की बातों माता पिता की भक्ति,भाई भाई का प्रेम,और माता सीता के त्याग की कथा का लोगो ने आनंद उठाया। अवसर परयज्ञ समिति के संयोजक चन्द्रमोहन पांडेय, अभयचंद्र आजाद, सचिव संतोष बाजपेयी, अवधेश वर्मा, ओम प्रकाश वर्णवाल, रामचंद्र मिस्त्री, मिथिलेश शर्मा, उदय वर्मा, अरुण मिस्त्री, राजीव शर्मा, प्रिंस प्रकाश मोदी, अनिल कुमार ,मनोज मिस्त्री ,सोनू मालाकार,का भरपूर सहयोग रहा। जबकि किसी भी तरह की घटना को रोकने के लिए पुलिस भी लगातार निगरानी कर रही है।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...