1098 बोतल में 328,68 लीटर शराब के साथ दो तश्कर गिरफ्तार

1098 बोतल में 328,68 लीटर शराब के साथ दो तश्कर गिरफ्तार

बांका:  देवघर कटोरिया पक्की सड़क के चांदन नदी पुल के समीप गश्ती करते हुए चांदन थानाध्यक्ष बिष्णुदेव कुमार, सअनि चक्रधारी कुमार,और रविंद्र कुमार के साथ अन्य पुलिस बल के साथ ने  एक पिकप वाहन के डाला से छिपा कर रखे गये 1098 विभिन्न कम्पनी की शराब जब्त करते हुए वाहन के चालक और सह चालक को गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया गया है।  जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देवघर कटोरिया पक्की सड़क पर जब पुलिस पदाधिकारी गश्ती कर रहे थे। इसी दौरान देवघर की तरफ से आ रहे एक पिकप को जांच के लिए रोकने का इशारा करने पर चालक बहाना बना कर भागना चाह रहा था। लेकिन अन्य पुलिस बल के सहयोग से उसे रोक कर जांच किया गया तो पिकप वाहन में डाला के नीचे बने तहखाना जो कुल 675  बोतल एंव उसी कम्पनी का  180 एमएल की आठ पेटी और छह खुला बोतल जो कुल 390 बोतल,एंव एमसी डवेल 180 एमएल का 36 पेटी बरामद किया गया। जिसमें कुल 1098 बोतल और 328,68 लीटर शराब बतायी जाती है। त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन चालक सह उपचालक को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी पहचान देवघर जिला के सांरावा  थाना क्षेत्र के जोगबिघा गांव निवासी बबलू कुमार यादव औऱ बलीडीह के मनीष कुमार  यादव के रूप में हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ कर इसके अन्य सहयोगी और मुख्य सरगना प्राप्त की जा रही है। पूछताछ के बाद उसके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments